अहमदाबाद विमान दुर्घटना विनाशकारी मानवीय त्रासदी है: उपराष्ट्रपति धनखड़

अहमदाबाद विमान दुर्घटना विनाशकारी मानवीय त्रासदी है: उपराष्ट्रपति धनखड़

अहमदाबाद विमान दुर्घटना विनाशकारी मानवीय त्रासदी है: उपराष्ट्रपति धनखड़
Modified Date: June 12, 2025 / 06:54 pm IST
Published Date: June 12, 2025 6:54 pm IST

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लंदन जा रहे एअर इंडिया के विमान के बृहस्पतिवार को अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने को विनाशकारी मानवीय त्रासदी बताया।

लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे। हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।

विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट मेघाणी नगर में शहर के सिविल अस्पताल और बी जे मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ के आवासीय क्वार्टर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

 ⁠

उपराष्ट्रपति ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि अहमदाबाद में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने लोगों को एक विनाशकारी मानवीय त्रासदी का सामना करने के लिए मजबूर कर दिया है।

धनखड़ ने कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो इस घटना से प्रभावित हुए हैं। दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ एकजुटता से खड़ा है।’’

भाषा

सिम्मी माधव

माधव


लेखक के बारे में