Plane Crash Emotional Videos: “एक आह भरी होगी, हमने न सुनी होगी”.. पोस्टमार्टम रूम के सामने दहाड़े मारकर रो रही ये माँ, मानो छीन गया जिगर का टुकड़ा..

नगंथोई शर्मा कोंगब्राइलातपम की चचेरी बहन खेंजिता कोंग्राइलातपम ने बताया कि, "हम बहुत दुखी हैं, लेकिन हमारे पास कोई पुष्टि नहीं है। इसलिए, हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह ठीक और जीवित है।

Plane Crash Emotional Videos: “एक आह भरी होगी, हमने न सुनी होगी”.. पोस्टमार्टम रूम के सामने दहाड़े मारकर रो रही ये माँ, मानो छीन गया जिगर का टुकड़ा..

Ahmedabad Plane Crash Emotional Videos || Image- iamharunkhan Instagram Account

Modified Date: June 13, 2025 / 01:17 pm IST
Published Date: June 13, 2025 1:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अहमदाबाद विमान हादसे में 265 से अधिक लोगों की दर्दनाक मौत की पुष्टि हुई।
  • भूमिका चौहान ट्रैफिक के कारण चूकी फ्लाइट से, इसी से उसकी जान बच गई।
  • मृतकों में एयर होस्टेस नागनथोई शर्मा और लंदन निवासी अर्जुन भाई भी शामिल थे।

Ahmedabad Plane Crash Emotional Videos: अहमदाबाद: भीषण विमान हादसे में अब तक 265 से ज्यादा बेगुनाहों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। इनमें 241 विमान में सवार लोग थे जबकि बाकी वे लोग थे जो हादसे वाली जगह पर मौजूद थे। हालाँकि शवों की स्थिति को देखकर यह पता लगाना मुश्किल है कि आखिर शव किसका है। इसके लिए डीएनए परीक्षण की शुरुआत हो चुकी है। शव के दावेदारों का नमूने लिए जा रहे है।

Read More: Plane Crash Reason in Ahmedabad: विमान से टकराया था पक्षी या इंजन हुआ था फेल!.. क्या इन वजहों से इमारत पर जा गिरा एयर इंडिया का विमान, जानें संभावित कारण

इससे अलग अस्पतालों के बाहर लोगों की भीड़ कल से जुटी हुई है। हर कोई अपने की तलाश में जुटा हुआ है। ऐसे लोगों को न ही अस्पताल और न ही एयरपोर्ट की तरफ से कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है। अपने लोगों की पहचान लेकर पैरेंस और रिश्तेदार किसी तरह की अच्छी खबर का इंतज़ार कर रहे है।

 ⁠

इसी बीच एक बुजुर्ग महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियों में देखा जा सकता है कि वह पोस्टमार्टम कक्ष के सामने खड़ी है, अपने किसी परिजन के लिए दहाड़ मार कर रो रही है। कुछ लोग उसे समझाने की कोशिश करते है लेकिन महिला का मन यह मानने को तैयार ही नहीं कि, लाशों की भीड़ में जिसे वह ढूंढ रही है, वह अब कभी लौटकर नहीं आएगा। इसी तरह के सैकड़ों वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है जो बेहद मार्मिक है।

बुलंद थी भूमि की किस्मत

Ahmedabad Plane Crash Emotional Videos: कहते है कि किसी की मौत अगर तय है तो इसे टाला नहीं जा सकता और यदि किस्मत में बच जाना लिखा है तो भी आपको कोई मार नहीं सकता। ये पूरी कहावत चरितार्थ होती है भूमिका के साथ।

दरअसल भूमि चौहान नाम की लड़की भी उसी AI-171 विमान में सवार होने वाली थी जो कल दोपहर हादसे का शिकार हो गई और जिसमे 265 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इस बारें में भूमिका ने न्यूज एजेंसी ANI से बात की है और अपनी कहानी बताई है।

भूमिका ने बताया कि, “हम चेक-इन गेट पर 10 मिनट देरी से पहुंचे, लेकिन उन्होंने मुझे अनुमति नहीं दी और मैं वापस लौट आई। उन्होंने कहा कि इससे फ्लाइट में और देरी होगी। अहमदाबाद शहर के इलाके में ट्रैफिक की वजह से मुझे देरी हुई। जब मुझे पता चला कि फ्लाइट क्रैश हो गई है, तो मैं पूरी तरह से स्तब्ध रह गई। मैं अपनी देवी मां का शुक्रिया अदा करती हूं कि मैं सुरक्षित हूं, लेकिन यह घटना बिल्कुल भयानक है।”

अर्जुन भाई की हुई मौत

Ahmedabad Plane Crash Emotional Videos: गुरुवार को सामने आये भीषण विमान हादसे में अब तक करीब 250 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका जाहिर की जा चुकी है। इनमें 240 वे लोग है जो विमान में सवार थे जबकि बड़े पैमाने पर आम लोगों के मौत की भी आशंका जताई जा रही है। मृतकों में लन्दन में रहने वाला भारतीय मूल का अर्जुन भाई भी शामिल है जो वापस लौटने के दौरान हादसे का शिकार हो गया।

Ahmedabad Air Crash News Live Updates Today

Read Also: Ahmedabad Plane Crash Stories: दिवंगत पत्नी का अस्थि-कलश लेकर लन्दन से भारत आया था अर्जुन भाई.. अब खुद भी नहीं रहा इस दुनिया में, दो मासूम बेटियां रह गई अकेली..

दरअसल अर्जुन भाई की धर्मपत्नी का 7 दिन पहले लंदन में निधन हो गया था। उनकी धर्मपत्नी की इच्छा थी कि उनकी अस्थि फूल कलश उनके अमरेली जिले के पैतृक गांव की तालाब और नदी में प्रवाहित किया जाएँ। अर्जुन भाई अपनी पत्नी के इच्छा अनुसार अस्थि कलश लेकर आए थे। उन्होंने यहां अस्थि फुल नदी में प्रवाहित कर अपने घर लंदन वापस जा रहे थे। अर्जुन भाई की 8 वर्ष और 4 वर्ष की दो बेटियां हैं। इस हादसे में उन दोनों बच्चियों ने अपने माता और पिता को खो दिया।.

एयर होस्टेस की मौत

Ahmedabad Plane Crash Emotional Videos: मृतकों में संभवतः क्रू मेंबर और एयर होस्टेस रहे मणिपुर की नागनथोई शर्मा भी शामिल है। नागनथोई शर्मा घर की अकेली कमाने वाली बेटी थी, उसने संघर्षो के साथ अपने सपनो को पूरा किया था। नागनथोई शर्मा के परिजनों से न्यूज एजेंसी एएनआई ने बातचीत की है।

‘बेटी की वापसी की उम्मीद’

नगंथोई शर्मा कोंगब्राइलातपम की चचेरी बहन खेंजिता कोंग्राइलातपम ने बताया कि, “हम बहुत दुखी हैं, लेकिन हमारे पास कोई पुष्टि नहीं है। इसलिए, हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह ठीक और जीवित है। हमने एयर इंडिया और यहां तक ​​कि अस्पताल के ट्रॉमा कैजुअल्टी से भी संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन वे कह रहे हैं कि वे रात 11 बजे के बाद मरीज और बचे लोगों की सूची जारी करेंगे। इसलिए, हमारे पास अभी कोई अपडेट या पुष्टि नहीं है। वह अप्रैल 2023 के आसपास शामिल हुई थी। जब वह शामिल हुई थी तब वह बहुत छोटी थी। मुझे लगता है कि वह अभी सिर्फ 21 साल की है।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown