अहमदाबाद विमान दुर्घटना: चालक दल की मणिपुरी सदस्य का शव परिवार को सौंपा गया
अहमदाबाद विमान दुर्घटना: चालक दल की मणिपुरी सदस्य का शव परिवार को सौंपा गया
कांगपोकपी/इंफाल, 19 जून (भाषा) अहमदाबाद विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाली एअर इंडिया की चालक दल की सदस्य लैमनुनथेम सिंगसन का शव बृहस्पतिवार को दीमापुर हवाई अड्डे पर परिवार को सौंप दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि सिंगसन मणिपुर के कांगपोकपी जिले की रहने वाली थीं।
अधिकारियों ने कहा कि शव अहमदाबाद से इंडिगो की उड़ान से नगालैंड के हवाई अड्डे पर लाया गया। कुकी छात्र संगठन सदर हिल्स के प्रतिनिधि भी हवाई अड्डे पर मौजूद थे।
सिंगसन (26) कुकी समुदाय से थीं। सिंगसन के एक चचेरे भाई ने बताया कि सुबह में परिवार के सदस्य और समुदाय के नेता शव लेने के लिए करीब 10 वाहनों में कांगपोकपी से दीमापुर के लिए रवाना हुए।
उन्होंने बताया कि शव रात में कांगपोकपी पहुंचने की उम्मीद है।
सिंगसन एअर इंडिया की उड़ान एआई171 में सवार 241 लोगों में शामिल थीं, जो 12 जून को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
सिंगसन मूल रूप से इंफाल की ओल्ड लैम्बुलाने कॉलोनी की रहने वाली थीं, लेकिन 2023 में राज्य में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा भड़कने के बाद उनका परिवार कांगपोकपी जिले में चला गया था।
एअर इंडिया विमान हादसे में चालक दल की एक अन्य मणिपुरी सदस्य कोंगब्राइलाटपम नगंथोई शर्मा की भी मृत्यु हो गई थी। शर्मा का शव अभी अहमदाबाद से राज्य में लाया जाना बाकी है।
भाषा जोहेब धीरज
धीरज

Facebook



