एआई इंजीनियर की आत्महत्या मामले में उनकी पत्नी निकिता ने अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की

एआई इंजीनियर की आत्महत्या मामले में उनकी पत्नी निकिता ने अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की

  •  
  • Publish Date - December 14, 2024 / 02:03 PM IST,
    Updated On - December 14, 2024 / 02:03 PM IST

प्रयागराज, 14 दिसंबर (भाषा) ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ (एआई) इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी की आत्महत्या के मामले में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया सहित चार लोगों ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है।

याचिकाकर्ता के वकील ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि निकिता के अलावा अतुल सुभाष की सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग और सुशील सिंघानिया ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है।

एआई इंजीनियर ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए नौ दिसंबर को बेंगलुरू में आत्महत्या कर ली थी।

इस मामले में निकिता, उनकी मां निशा और भाइयों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

भाषा राजेंद्र शोभना

शोभना