अन्नाद्रमुक नेता वेलुमणि ने अमित शाह से मुलाकात की

अन्नाद्रमुक नेता वेलुमणि ने अमित शाह से मुलाकात की

अन्नाद्रमुक नेता वेलुमणि ने अमित शाह से मुलाकात की
Modified Date: January 5, 2026 / 12:14 pm IST
Published Date: January 5, 2026 12:14 pm IST

तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु), पांच जनवरी (भाषा) ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) के वरिष्ठ नेता एस. पी. वेलुमणि ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर तमिलनाडु में मौजूदा राजनीतिक स्थिति और इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) को हराने के पार्टी के लक्ष्य को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। एक सूत्र ने सोमवार को यह जानकारी दी।

तमिलनाडु विधानसभा में विपक्षी दल के मुख्य सचेतक वेलुमणि ने रविवार रात यहां एक होटल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता के साथ संक्षिप्त चर्चा की थी।

सूत्र ने बताया कि उन्होंने चुनावी मैदान में द्रमुक को हराने के लिए तैयार की जाने वाली रणनीतियों पर भी चर्चा की।

 ⁠

तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर आए शाह ने रविवार को पुडुक्कोट्टई में भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नैनार नागेन्द्रन के जनसंपर्क अभियान ‘तमिलगम थलैनीमिरा तमिलानिन पयानम’ (तमिलनाडु के उत्थान के लिए एक तमिल की यात्रा) के समापन समारोह को संबोधित किया था।

शाह जंबुकेश्वर मंदिर (तिरुवनैकावल) और श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर (श्रीरंगम) के दर्शन करने के अलावा मध्य जनवरी में फसल कटाई उत्सव से पहले भाजपा द्वारा आयोजित पोंगल समारोह में शामिल होकर राज्य का दौरा समाप्त करेंगे।

ई. के. पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली अन्नाद्रमुक तमिलनाडु में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का नेतृत्व करती है और शाह ने रविवार को कहा था कि यह गठबंधन इस वर्ष के विधानसभा चुनाव में राज्य में जीत दर्ज करेगा और सरकार बनाएगा।

भाषा

सिम्मी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में