अन्नाद्रमुक सदस्यों ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

अन्नाद्रमुक सदस्यों ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

अन्नाद्रमुक सदस्यों ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Modified Date: February 24, 2025 / 12:57 pm IST
Published Date: February 24, 2025 12:57 pm IST

चेन्नई, 24 फरवरी (भाषा) अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) के महासचिव एडप्पाडी के. पलानीस्वामी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने अपनी प्रिय नेता एवं तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता को यहां सोमवार को उनकी 77वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

पलानीस्वामी यहां रोयापेट्टा स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे और अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ जयललिता की सुसज्जित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

बाद में उन्होंने 77 किलोग्राम वजन का एक विशाल केक काटा और कार्यकर्ताओं में बांटा।

 ⁠

अन्नाद्रमुक से निष्कासित पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम ने अपने समर्थकों के साथ चेन्नई में जयललिता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

अपने समर्थकों के बीच वह ‘पुरात्ची थलाइवी’ (क्रांतिकारी नेता), इधाया थैवम (हृदय की देवी) और लौह महिला के रूप में मशहूर थीं।

जयललिता का जन्म 24 फरवरी, 1948 को हुआ था और उन्हें विशेष रूप से अम्मा कैंटीन, अम्मा फार्मेसी, गरीब महिलाओं को थाली (मंगलसूत्र) के लिए सोना और बालिका कल्याण योजनाओं जैसी अभिनव योजनाओं के माध्यम से गरीबों एवं हाशिए के वर्गों तक पहुंच वाली सामाजिक कल्याण योजनाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए जाना जाता है।

आरक्षण की नीति, कावेरी के जल पर राज्य के अधिकारों की रक्षा एवं पुरुष-प्रधान दुनिया में राजनीतिक परिदृश्य में नेतृत्व करने के लिए भी उनकी प्रशंसा की जाती है।

यहां एक निजी अस्पताल में 75 दिनों से अधिक समय तक भर्ती रहीं जयललिता ने पांच दिसंबर, 2016 को अंतिम सांस ली।

पार्टी के सदस्यों ने इस अवसर पर राज्य के विभिन्न हिस्सों में रक्तदान शिविर आयोजित किए और मिक्सर, ग्राइंडर, सिलाई मशीन और चिकित्सा किट सहित कल्याणकारी सहायता वितरित की।

जयललिता के लोकप्रिय नारे ‘‘मक्कलाल नान, मक्कलुक्कागवे नान (मैं लोगों के कारण हूं, मैं लोगों के लिए हूं) को याद करते हुए पलानीस्वामी ने 2026 के विधानसभा चुनाव में जीत के लिए प्रयास करने की अपील की। ​

पलानीस्वामी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अन्नाद्रमुक के नेतृत्व में एक विजेता गठबंधन बनाया जाएगा। हम अद्भुत जीत हासिल करने जा रहे हैं। आइए, हम इसके लिए अथक परिश्रम करें। आइए, ‘अम्मा’ के सच्चे अनुयायी के रूप में सेवा करें।’’

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में