अन्नाद्रमुक ने पलानीस्वामी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाए

अन्नाद्रमुक ने पलानीस्वामी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाए

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 05:04 PM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 05:04 PM IST

चेन्नई, 12 मई (भाषा) तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी दल ‘ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम’ (अन्नाद्रमुक) ने अपने शीर्ष नेता और पार्टी के महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को राज्यभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया।

हाल ही में, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव को देखते हुए पलानीस्वामी ने अपने समर्थकों से अपील की थी कि वे 12 मई को उनके जन्मदिन पर जश्न मनाने या उनसे मिलने से परहेज करें।

पलानीस्वामी की इस अपील के अनुरूप अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में रक्तदान शिविर और अन्नदान कार्यक्रम आयोजित किए तथा धूमधाम और उत्सव से दूरी बनाई।

इस अवसर पर अन्नाद्रमुक नेताओं, पदाधिकारियों और गठबंधन दल भाजपा के नेताओं ने पलानीस्वामी को जन्मदिन की बधाई दीं।

भाषा राखी रंजन

रंजन