अन्नाद्रमुक 20 अगस्त को मदुरै में सम्मेलन आयोजित करेगी

अन्नाद्रमुक 20 अगस्त को मदुरै में सम्मेलन आयोजित करेगी

  •  
  • Publish Date - April 16, 2023 / 04:33 PM IST,
    Updated On - April 16, 2023 / 04:33 PM IST

( फाइल फोटो के साथ )

चेन्नई, 16 अप्रैल (भाषा) लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के लक्ष्य से तमिलनाडु में विपक्षी अन्नाद्रमुक अगस्त में मदुरै में एक सम्मेलन आयोजित करेगी।

ई के पलानीस्वामी (ईपीएस) को हाल में अन्नाद्रमुक का महासचिव बनाए जाने के बाद यह पार्टी का पहला बड़ा सम्मेलन होगा।

पार्टी की रविवार को यहां हुई कार्यकारिणी ने एक प्रस्ताव पारित किया कि अन्नाद्रमुक के इतिहास में दिवंगत नेता एम. जी. रामचंद्रन और जे. जयललिता ने पार्टी के ऐसे सम्मेलन आयोजित किए थे और अतीत में यह पार्टी के लिए मददगार साबित हुए थे और इसे सत्ता में पहुंचाया था।

राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी अन्नाद्रमुक ने अपने प्रतिद्वंद्वी सत्तारूढ़ द्रमुक पर भी निशाना साधा।

कार्यकारिणी ने कथित रूप से बिगड़ती कानून-व्यवस्था, नशीले पदार्थ की समस्या, सत्ताधारी पार्टी के ‘कुकृत्यों’ को उजागर करने पर अन्नाद्रमुक आईटी इकाई के पदाधिकारियों और इसके अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने सहित अन्य मुद्दों पर सरकार के खिलाफ प्रस्तावों को पारित किया।

भाषा नोमान अर्पणा

अर्पणा