चेन्नई में अन्नाद्रमुक की आम परिषद की बैठक शुरू, चुनाव रणनीति पर चर्चा की संभावना

चेन्नई में अन्नाद्रमुक की आम परिषद की बैठक शुरू, चुनाव रणनीति पर चर्चा की संभावना

चेन्नई में अन्नाद्रमुक की आम परिषद की बैठक शुरू, चुनाव रणनीति पर चर्चा की संभावना
Modified Date: December 10, 2025 / 11:24 am IST
Published Date: December 10, 2025 11:24 am IST

चेन्नई, 10 दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु में विपक्षी अन्नाद्रमुक (ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम) की आम परिषद और कार्यकारी समिति की बैठकें बुधवार को यहां शुरू हुईं।

अन्नाद्रमुक के महासचिव और तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता ई. के. पलानीस्वामी का उनके आगमन पर उत्साही पार्टी पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

आज की बैठक का मुख्य ध्यान आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी रणनीति पर केंद्रित होने की संभावना है, जो चुनाव में पार्टी की तैयारियों का संकेत है।

 ⁠

कार्यकारी परिषद की बैठक से पहले औपचारिक घोषणा की गई कि प्रेसीडियम के अध्यक्ष ए तमिलमगन हुसैन अस्वस्थ हैं और मुनुस्वामी उस दिन के लिए अस्थायी प्रेसीडियम अध्यक्ष के रूप में कार्यवाही का नेतृत्व करेंगे।

शहर के वनगरम स्थित एक लोकप्रिय विवाह स्थल पर हो रही इस बैठक में लगभग 16 प्रस्ताव पारित होने की संभावना है।

भाषा गोला सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में