एम्स-दिल्ली ने उपलब्ध बिस्तर और मरीजों की जानकारी देने के लिए डैशबोर्ड की शुरुआत की

एम्स-दिल्ली ने उपलब्ध बिस्तर और मरीजों की जानकारी देने के लिए डैशबोर्ड की शुरुआत की

एम्स-दिल्ली ने उपलब्ध बिस्तर और मरीजों की जानकारी देने के लिए डैशबोर्ड की शुरुआत की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: October 29, 2022 10:34 pm IST

दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में कदम उठाते हुए यहां शनिवार को अपनी वेबसाइट पर एक डैशबोर्ड की शुरुआत की ताकि इमरजेंसी बिस्तर और इलाज कराने के प्रतीक्षारत मरीजों का रियल टाइम डाटा उपलब्ध कराया जा सके।

एम्स के निदेशक एम श्रीनिवास ने ‘एम्स मुख्य अस्पताल कैजुअल्टी डैशबोर्ड’ की शुरुआत की। श्रीनिवास ने सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों के साथ एक बैठक की जहां उन्होंने सभी अस्पतालों में उपलब्ध इमरजेंसी बिस्तरों की उपलब्धता के रियल टाइम डाटा, बिस्तर की स्थिति से जुड़े एकीकृत डैशबोर्ड और दोतरफा रेफरल प्राणली बनाने पर जोर दिया।

डॉ. श्रीनिवास ने सुझाव दिया कि दोतरफा रेफरल प्रणाली बनाई जाये जिसके तहत कम विशेषज्ञता वाले अस्पताल अपने गंभीर मरीजों को उच्च केंद्रों में भेज सकें, जबकि उच्च केंद्र अपने स्थिर इमरजेंसी मरीजों को सामान्य विशेषज्ञता वाले अस्पतालों में भेज सकेंगे।

 ⁠

इस बैठक में सफदरजंग, आरएमएल और एनएनजेपी समेत अन्य अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों और निदेशकों ने भाग लिया।

भाषा संतोष माधव

माधव


लेखक के बारे में