तेलंगाना विधान परिषद के हैदराबाद स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र में एआईएमआईएम उम्मीदवार विजयी

तेलंगाना विधान परिषद के हैदराबाद स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र में एआईएमआईएम उम्मीदवार विजयी

तेलंगाना विधान परिषद के हैदराबाद स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र में एआईएमआईएम उम्मीदवार विजयी
Modified Date: April 25, 2025 / 11:11 am IST
Published Date: April 25, 2025 11:11 am IST

हैदराबाद, 25 अप्रैल (भाषा) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के उम्मीदवार मिर्जा रियाज उल हसन एफेंडी शुक्रवार को तेलंगाना विधान परिषद के हैदराबाद स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में जीत गए। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एन गौतम राव को हराया है।

गत 23 अप्रैल को हुए चुनाव में केवल एआईएमआईएम और भाजपा ने ही उम्मीदवार खड़े किए थे। सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एआईएमआईएम के उम्मीदवार ने कुल पड़े 88 वोट में से 63 हासिल किए, वहीं भाजपा उम्मीदवार को 25 वोट मिले।

 ⁠

एलएमसी चुनाव में कुल 112 मतदाता पात्र थे जिनमें ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के 81 पार्षद और 31 पदेन सदस्य (विधानसभा सदस्य, सांसद और विधान परिषद सदस्य) शामिल थे।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में