‘भारत न मेरा है न ठाकरे का, न ही मोदी-शाह का, अगर किसी का है तो वो है…’

Asaduddin Owaisi latest statement : सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और RSS को लेकर जमकर निशाना साधा है।

‘भारत न मेरा है न ठाकरे का, न ही मोदी-शाह का, अगर किसी का है तो वो है…’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: May 29, 2022 12:15 pm IST

AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और RSS को लेकर जमकर निशाना साधा है। मस्जिद पर छिड़े रार के बीच ओवैसी ने महाराष्ट्र के भिवंडी में कहा कि भारत न तो मेरा है, न ठाकरे का, न ही मोदी-शाह का। अगर भारत किसी का है, तो वह द्रविड़ और आदिवासियों का है। भाजपा-आरएसएस मुगलों के बाद ही हैं। भारत का गठन अफ्रीका, ईरान, मध्य एशिया, पूर्वी एशिया से लोगों के पलायन के बाद हुआ था।

ओवैसी ने कहा, “क्या नवाब मलिक संजय राउत से कम हैं? मैं शरद पवार से पूछना चाहता हूं कि आपने नवाब मलिक के लिए क्यों नहीं बोला? क्या इसलिए कि वह मुस्लिम हैं? क्या संजय और नवाब बराबर नहीं हैं?” ओवैसी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार की खिंचाई की और उनसे सवाल किया कि उन्होंने नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात क्यों नहीं की, जैसा कि उन्होंने शिवसेना सांसद संजय राउत के लिए किया था।

ओवैसी ने एक रैली के दौरान एनसीपी, शिवसेना और बीजेपी पर सामूहिक रूप से कटाक्ष करते हुए कहा, “बीजेपी, एनसीपी, कांग्रेस, एसपी धर्मनिरपेक्ष दल हैं। उन्हें लगता है कि उन्हें जेल नहीं जाना चाहिए लेकिन कोई मुस्लिम पार्टी का सदस्य जाए तो ठीक है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार पीएम मोदी से मिलने जाते हैं और उनसे संजय राउत के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का आग्रह करते हैं। मैं एनसीपी कार्यकर्ताओं से पूछना चाहता हूं कि पवार ने नवाब मलिक के लिए ऐसा क्यों नहीं किया।”


लेखक के बारे में