Maharashtra Assembly Election 2024: क्या महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव का प्रदर्शन दोहरा पायेगी एमवीए?.. AIMPBL के सज्जाद नोमानी ने दिया इन उम्मीदवारों को समर्थन, जारी की लिस्ट..

AIMPLB supported MVA candidates in Maharashtra elections एआईएमपीएलबी के कार्यकारी समिति के सदस्य सज्जाद नोमानी ने 'एक्स' पर अपने समर्थन वाले प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इनमें 269 उम्मीदवारों के नाम शामिल है।

Maharashtra Assembly Election 2024: क्या महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव का प्रदर्शन दोहरा पायेगी एमवीए?.. AIMPBL के सज्जाद नोमानी ने दिया इन उम्मीदवारों को समर्थन, जारी की लिस्ट..

AIMPLB supported MVA candidates in Maharashtra elections

Modified Date: November 13, 2024 / 08:09 pm IST
Published Date: November 13, 2024 8:07 pm IST

AIMPLB supported MVA candidates in Maharashtra elections: मुंबई। महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में मुख्य विपक्षी गठबंधन एमवीए क्या अपना पुराना प्रदर्शन दोहरा पायेगी? एमवीए ने इसी साल हुए लोकसभा के चुनाव में भाजपा को बड़ा झटका दिया था। एनडीए गठबंधन ने लोस चुनावों में महज 17 सीटें ही हासिल की थी। वही इंडिया गठबंधन ने अप्रत्याशित रूप से 30 सीटों पर विजय पताका फहराया था। अकेले कांग्रेस के 13 उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई थी। ऐसे में विपक्षी गठबंधन को इस बार भी पिछली बार की तरह चमत्कार की उम्मीद है।

Janjatiya Gaurav Diwas: राजधानी में कल से होगा दो दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन, पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकार दिखाएंगे अपनी संस्कृति की झलक 

Maharashtra Assembly Election Live News and Updates 2024

वही लोकसभा चुनावों में विपक्षी गठबंधन को हिंदुओ के साथ ही मुस्लिम समुदाय का भी ज्यादातर वोट हासिल हुआ था। ऐसे में इस बार मुस्लिम संगठन भी सक्रिय नजर आएं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीते दिनों ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने एमवीए को अपनी 17 मांगो वाली एक सूची प्रेषित की थी। बोर्ड ने साफ कहा था कि अगर उनकी मांगो पर एमवीए सहमत होती है तो वह लोकसभा की तरह ही विधानसभा में भी महाराष्ट्र विकास अघाड़ी को अपना समर्थन देंगे। हालांकि उन मांगो पर गठबंधन दलों की तरफ से क्या जवाब आया यह तो साफ़ नहीं है लेकिन ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एमवीए के 269 उम्मीदवारों को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।

 ⁠

‘एक्स’ पर किया ऐलान

एआईएमपीएलबी के कार्यकारी समिति के सदस्य सज्जाद नोमानी ने ‘एक्स’ पर अपने समर्थन वाले प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इनमें 269 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। उन्होंने बताया हैं कि 170 मराठा और ओबीसी उम्मीदवार, 40 अन्य समुदाय, 53 एसटी-एससी और 23 मुस्लिम उम्मीदवार के नाम शामिल है।

AIMPLB supported MVA candidates in Maharashtra elections: इस लिस्ट के साथ ही नोमानी ने यह भी बताया है कि जिन उम्मीदवारों का समर्थन उनके द्वारा किया गया हैं वह जमीनी सर्वे पर आधारित है और उनके जीतने की संभावनाएं कही अधिक है। नोमानी ने बताया हैं कि 269 के अलावा अन्य दलों के प्रत्याशियों का समर्थन भी उनकी तरफ से रहेगा जिनके नाम लिस्ट में शामिल है।

Fact Check : क्या मुस्लिमों की प्रजनन दर है हिंदुओं से ज्यादा? क्या कहती है वायरल रिपोर्ट की सच्चाई, जानें यहां

मुस्लिम वोटरों का कितना प्रभाव?

AIMPLB supported MVA candidates in Maharashtra elections: बता दें कि महाराष्ट्र में मुस्लिम समुदाय की अच्छी-खासी पैठ है। महाराष्ट्र में करीब 11 प्रतिशत मुस्लिम वोट है। इसके अलावा प्रदेश की करीब 120 विधानसभा सीट ऐसी है जहां पर मुस्लिम वोटर परिमाण को प्रभावित कर सकते है। इनमें से 60 सीटें ऐसी हैं जहां पर करीब 15 प्रतिशत से अधिक मुसलमान वोटर हैं और 38 सीट पर 20 प्रतिशत से अधिक मुस्लिम वोटर हैं। वहीं 9 विधानसभा सीटों पर 40 प्रतिशत से अधिक मुसलमान वोटर हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown