वायुसेना के विमान ने कोविड अस्पताल की स्थापना के लिए आपूर्ति लखनऊ पहुंचाई

वायुसेना के विमान ने कोविड अस्पताल की स्थापना के लिए आपूर्ति लखनऊ पहुंचाई

वायुसेना के विमान ने कोविड अस्पताल की स्थापना के लिए आपूर्ति लखनऊ पहुंचाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: April 30, 2021 1:12 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) भारतीय वायुसेना ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक कोविड अस्पताल की स्थापना के लिए आपूर्ति पहुंचाई है।

यह जानकारी शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में दी गई।

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बीच देश के कई राज्य चिकित्सीय ऑक्सीजन और बिस्तरों की संख्या में कमी की समस्या से जूझ रहे हैं।

 ⁠

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यालय ने टि्वटर पर कहा, ‘‘भारतीय वायुसेना (आईएएफ) कोविड-19 की मौजूदा स्थिति में देश में ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा करने के लिए भारत के भीतर और विदेश से लगातार उड़ान भर रही है।’’

इसने कहा कि एक आईएल-76 विमान लखनऊ में एक कोविड अस्पताल की स्थापना के लिए आपूर्ति लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी में उतरा।

कार्यालय ने उल्लेख किया कि 29 अप्रैल तक के आंकड़ों के अनुसार वायुसेना ने विदेश से 23 उड़ान भरीं और 670 मीट्रिक टन की क्षमता वाले 39 ऑक्सीजन कंटेनर भारत पहुंचाए।

इसने कहा कि वायुसेना ने देश के भीतर 124 उड़ान भरीं 1,798 मीट्रिक टन क्षमता के 87 कंटेनर पहुंचाए।

भाषा

नेत्रपाल माधव

माधव


लेखक के बारे में