तकनीकी गड़बड़ी के कारण वायु सेना के हेलीकॉप्टर को सहारनपुर में एहतियाहन उतारा गया

तकनीकी गड़बड़ी के कारण वायु सेना के हेलीकॉप्टर को सहारनपुर में एहतियाहन उतारा गया

तकनीकी गड़बड़ी के कारण वायु सेना के हेलीकॉप्टर को सहारनपुर में एहतियाहन उतारा गया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: October 8, 2020 9:27 am IST

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) भारतीय वायु सेना के एक अत्याधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर को तकनीकी गड़बड़ी के कारण उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बृहस्पतिवार को एहतियातन उतारना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि चालक चल की त्वरित आपातकालीन कार्रवाई के बाद हेलीकॉप्टर सुरक्षित उतरा।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारतीय वायुसेना के एक अत्याधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर ने नियमित प्रशिक्षण मिशन के लिए एयरफोर्स स्टेशन सरसावा से उड़ान भरी थी। सरसावा से करीब 30 समुद्री मील दूर हेलीकॉप्टर में कोई तकनीकी गड़बड़ी पैदा हो गई और उसे एयरफील्ड के दक्षिण में एहतियातन उतारा गया।’’

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि जिस स्थान पर हेलीकॉप्टर को एहतियातन उतारा गया, वहां बचाव दल को भेजा गया है।

भाषा सिम्मी सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में