एअर इंडिया विमान दुर्घटना: मलबे को अहमदाबाद में हवाई अड्डा परिसर में ले जाया जा रहा

एअर इंडिया विमान दुर्घटना: मलबे को अहमदाबाद में हवाई अड्डा परिसर में ले जाया जा रहा

एअर इंडिया विमान दुर्घटना: मलबे को अहमदाबाद में हवाई अड्डा परिसर में ले जाया जा रहा
Modified Date: June 22, 2025 / 01:43 pm IST
Published Date: June 22, 2025 1:43 pm IST

अहमदाबाद, 22 जून (भाषा) अहमदाबाद में 12 जून को एक मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान के मलबे को गुजरात पुलिस ने हवाई अड्डे परिसर में ले जाना शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए रवाना हुआ विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघाणी नगर में छात्रावास परिसर में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 270 लोगों की जान चली गई थी।

एक अधिकारी ने बताया कि मलबे को दुर्घटनास्थल से गुजरात राज्य विमानन अवसंरचना कंपनी लिमिटेड (जीयूजेएसएआईएल) की इमारत में ले जाया जा रहा है जो हवाई अड्डे के परिसर में है और इसे विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की निगरानी में रखा जाएगा।

 ⁠

संयुक्त पुलिस आयुक्त, सेक्टर-दो, जयपालसिंह राठौर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने यहां दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान के मलबे को आज से जीयूजेएसएआईएल की इमारत में ले जाना शुरू कर दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पूरे मलबे को स्थानांतरित करने में 48 से 72 घंटे लगेंगे।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘मलबा एएआईबी के कब्जे में रहेगा जो विमान दुर्घटना की जांच कर रहा है।’’

एएआईबी के अलावा, अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) विमान दुर्घटना की अंतरराष्ट्रीय जांच का नेतृत्व कर रहा है।

अधिकारियों के अनुसार दुर्घटना में मारे गए लोगों में से कम से कम 247 लोगों की अब तक डीएनए नमूने के मिलान के माध्यम से पहचान की गई है और 232 शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं।

भाषा खारी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में