एयर इंडिया के विमान की लखनऊ में आपात लैडिंग

एयर इंडिया के विमान की लखनऊ में आपात लैडिंग

एयर इंडिया के विमान की लखनऊ में आपात लैडिंग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: August 29, 2017 4:12 pm IST

 

रायपुर से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाईट की मंगलवार को लखनउ एयरपोर्ट पर आपात लैडिंग कराई गई । जानकारी के मुताबिक विमान रायपुर से अपने नियमित समय पर में उड़ान भर कर दिल्ली के लिए रवाना हो गया। दिल्ली पहुंचे से कुछ देर पहले ही विमान में पायलट को अलार्म बजता दिखाई दिया जिसके बाद उसने विमान की लखनउ एयरपोर्ट पर लैडिंग करा दी । जानकारी के मुताबिक विमान में तकनिकी खराबी आ गई थी…उसका इंजन ज्यादा गर्म हो गया था..हालांकि इस आपात लैडिंग में यात्रियों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ…बाद में उन्हे दूसरे विमानों से दिल्ली के लिए रवाना किया गया । इसी विमान में छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशिला साहू भी दिल्ली एक बैठक में हिस्सा लेने जा रही थी..लेकिन समय पर वे दिल्ली नहीं पहुंच सकी…जिसके कारण वे बैठक में शामिल नहीं हो सकी ।

 

 ⁠


लेखक के बारे में