महज 1400 रुपए में हवाई यात्रा! इंडिगो दे रहा मौका, आज ही ऐसे करें टिकट की बुकिंग

भारत की मशहूर एयर लाइन कंपनी इंडिगो इन दिनों लोगों को बहुत कम किराया पर हवाई सफर करने का मौका दे रही है। एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने कई नई डायरेक्ट फ्लाइट चला रही है।

  •  
  • Publish Date - November 28, 2021 / 08:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

नई दिल्ली: Air travel in just 1400 rupees हवाई सफर करना हर किसी का सपना होता है, लेकिन हवाई जहाजों में किराया ज्यादा होने के कारण इसमें सफर नहीं कर पाते है। अब आप बेहद सस्ते में देश की खूबसूरत जगहें घूम सकते हैं। दरअसल, भारत की मशहूर एयर लाइन कंपनी इंडिगो इन दिनों लोगों को बहुत कम किराया पर हवाई सफर करने का मौका दे रही है। एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने कई नई डायरेक्ट फ्लाइट चला रही है।

Read more : अब 100% की जगह 50% की संंख्या में संचालित होंगे स्कूल, ऑनलाइन क्लास भी रहेंगी जारी.. सीएम ने दिए निर्देश 

Air travel in just 1400 rupees एयरलाइन कंपनी इंडिगो का कहना है कि सीधी कनेक्टिविटी से यात्रा में आसानी होगी और इसकी प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध और विविधतापूर्ण संस्कृति के लिए पर्यटकों को एक अनूठा अनुभव मिलेगा। इससे पहले एयरलाइन ने 2 नवंबर 2021 से शिलांग और डिब्रूगढ़ (Shillong to Dibrugarh) के बीच डॉयरेक्ट फ्लाइट (Direct Flight) की शुरुआत की है। इसका शुरुआती किराया मात्र 1400 रुपये है।

Read more : अय्यर ने देर से पारी घोषित करने पर कहा, विकेट से मदद नहीं मिल रही थी

अगर आप भी सस्ते में यात्रा करना चाहते हैं तो इंडिगो की वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा, यात्री इंडिगो की फ्लाइट के लिए एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट https://www।goindigo।in/ पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।

Read more : धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स में अब दवाईयों पर मिलेगी 72 प्रतिशत तक की छूट, राजधानी के इन जगहों पर खुली है दुकानें 

लिस्ट में चेक करें किन शहरों का कितना है किराया
– जम्मू से लेह – 1854 रुपये
– लेह से जम्मू – 2946 रुपये
– इंदौर से जोधपुर – 2695 रुपये
– जोधपुर से इंदौर – 2735 रुपये
– प्रयागराज से इंदौर – 3429 रुपये
– इंदौर से प्रयागराज – 3637 रुपये
– लखनऊ से नागपुर – 3473 रुपये
– नागपुर से लखनऊ – 3473 रुपये