विमानवाहक पोत प्रौद्योगिकी : भारत-अमेरिका रक्षा बैठक में भविष्य के सहयोग की योजनाओं पर चर्चा हुई

विमानवाहक पोत प्रौद्योगिकी : भारत-अमेरिका रक्षा बैठक में भविष्य के सहयोग की योजनाओं पर चर्चा हुई

Edited By :  
Modified Date: May 20, 2025 / 10:37 PM IST
,
Published Date: May 20, 2025 10:37 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) विमान वाहक प्रौद्योगिकी में भविष्य के भारत-अमेरिका सहयोग की योजनाओं पर दोनों पक्षों के बीच हाल ही में हुई संयुक्त कार्य समूह की बैठक के दौरान चर्चा की गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

भारत-अमेरिका रक्षा प्रौद्योगिकी एवं व्यापार पहल (डीटीटीआई) के तत्वावधान में विमान वाहक प्रौद्योगिकी सहयोग पर गठित भारत-अमेरिका संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजीएसीटीसी) की आठवीं बैठक 13-16 मई तक भारत में आयोजित की गई।

नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘विमानवाहक पोत के कार्यक्रम कार्यकारी अधिकारी, रियर एडमिरल केसी मोटन के नेतृत्व में छह-सदस्यीय अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली और गोवा में विभिन्न रक्षा प्रतिष्ठानों का दौरा किया।’’

संयुक्त कार्य समूह की बैठक का उद्घाटन सत्र 13 मई को नयी दिल्ली में आयोजित किया गया, जिसकी सह-अध्यक्षता सहायक नियंत्रक वाहक परियोजनाएं रियर एडमिरल विशाल बिश्नोई ने की।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)