नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस साल 25 मार्च तक विभिन्न विमानन कंपनियों को बम रखे होने की धमकी वाले 24 फर्जी फोन कॉल आए।
नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के आंकड़ों का हवाला देते हुए लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि 2022 से 25 मार्च, 2025 तक अलग-अलग एयरलाइन को विमानों में बम रखे होने की धमकी वाले कुल 836 फर्जी फोन कॉल आए।
उनके मुताबिक, 2022 में ऐसे फोन कॉल की संख्या 13 थी और 2023 में यह बढ़कर 71 हो गई। मंत्री के जवाब के अनुसार पिछले साल ऐसे 728 फोन कॉल विमानन कंपनियों को आए तो इस साल 25 मार्च तक यह संख्या 24 रही।
मंत्री ने कहा कि एयरलाइन्स को बम रखे होने की धमकी देने के आरोप में 2024 में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
बीसीएएस ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों, सीआईएसएफ और हितधारकों के साथ समन्वय में ऐसे खतरों से निपटने के लिए पुख्ता प्रोटोकॉल अनिवार्य कर दिए हैं, जिससे उड़ान संचालन पर न्यूनतम प्रभाव पड़ेगा।
भाषा हक हक वैभव
वैभव