अजय देवगन, बेटे युग देवगन हिंदी में ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ को आवाज देंगे

अजय देवगन, बेटे युग देवगन हिंदी में 'कराटे किड: लीजेंड्स' को आवाज देंगे

अजय देवगन, बेटे युग देवगन हिंदी में ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ को आवाज देंगे
Modified Date: May 13, 2025 / 08:02 pm IST
Published Date: May 13, 2025 8:02 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और उनके बेटे युग देवगन हॉलीवुड फिल्म ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ के हिंदी संस्करण में अपनी आवाज देंगे। निर्माताओं ने मंगलवार को यह घोषणा की।

जोनाथन एन्टविस्टल द्वारा निर्देशित, न्यूयॉर्क में बनी इस फिल्म में जैकी चैन, राल्फ मैकचियो और बेन वांग मुख्य भूमिका में हैं। यह 30 मई को रिलीज़ होगी।

‘कराटे किड: लीजेंड्स’ के हिंदी डब संस्करण में अजय ने चैन के लिए डबिंग की है, जबकि युग ने वांग के चरित्र को अपनी आवाज दी है।

 ⁠

सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट ने इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा की।

पोस्ट में कहा गया है कि फिल्म का हिंदी ट्रेलर जल्द ही आएगा।

‘कराटे किड: लीजेंड्स’ भारतीय सिनेमाघरों में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में प्रदर्शित होगी।

भाषा

नोमान पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में