इस राज्य को मिला नया DGP, तीन अफसरों के पैनल में तेजतर्रार IPS अजय सिंह के नाम को मिली हरी झंडी.
Ajay Singh is now the new DGP of Jharkhand
Ajay Singh is now the new DGP of Jharkhand: झारखंड कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अजय कुमार सिंह झारखंड के नए डीजीपी नियुक्त किए गए हैं। इससे संबंधित अधिसूचना सरकार के द्वारा मंगलवार की रात जारी कर दी गई है। बताते चलें कि झारखंड कैडर के 1987 बैच के आईपीएस नीरज सिन्हा शनिवार को रिटायर हो गए। जिसके बाद झारखंड पुलिस नेतृत्व विहीन हो गया था। मंगलवार को अजय कुमार सिंह को झारखंड का नया डीजीपी नियुक्त कर दिया गया।
Ajay Singh is now the new DGP of Jharkhand: इससे पहले डीजीपी पद को लेकर सस्पेंस बरकरार था। तीन नामों की चर्चा थी, जिसमें सीबीआई में प्रतिनियुक्त अजय भटनागर, पुलिस हाउसिंग के एमडी सह डीजी एसीबी अजय कुमार सिंह और रेल एडीजी अनिल पालटा का नाम शामिल था।
Ajay Singh is now the new DGP of Jharkhand: अजय कुमार सिंह वर्तमान में झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के एमडी के पद पर पदस्थापित थे। इसके अलावा इनके पास एसीबी डीजी का अतिरिक्त प्रभार था। गौरतलब है की झारखंड कैडर के 1987 बैच के आईपीएस नीरज सिन्हा बीते 11 फरवरी को रिटायर हो गए थे। जिसके बाद से झारखंड डीजीपी का पद खाली चल रहा था।

Facebook



