आईआईटी रुड़की और मंडी के पूर्व निदेशक अजीत कुमार चतुर्वेदी बीएचयू के नए कुलपति होंगे

आईआईटी रुड़की और मंडी के पूर्व निदेशक अजीत कुमार चतुर्वेदी बीएचयू के नए कुलपति होंगे

  •  
  • Publish Date - July 31, 2025 / 03:45 PM IST,
    Updated On - July 31, 2025 / 03:45 PM IST

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की और मंडी के निदेशक के रूप में कार्य कर चुके अजीत कुमार चतुर्वेदी को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

चतुर्वेदी वर्तमान में आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें तीन वर्ष की अवधि के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है।

शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘भारत की राष्ट्रपति ने बीएचयू के विजिटर की अपनी हैसियत से अजीत कुमार चतुर्वेदी को विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए अथवा 70 वर्ष की आयु पूरी होने तक (जो भी पहले हो) के लिए होगी।’

वायरलेस संचार प्रौद्योगिकी के विशेषज्ञ चतुर्वेदी ने क्रमशः 1986, 1988 और 1995 में आईआईटी कानपुर से बी.टेक., एम.टेक. और पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। उनके शोध में संचार सिद्धांत और वायरलेस संचार शामिल हैं। वे ‘वेवफॉर्म शेपिंग’ और ‘सिक्वेंस डिजाइन’ में अपने योगदान के लिए जाने जाते हैं।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश