Ajmer News: देश के इस मशहूर दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी! मेल पर लिखी गई थी ऐसी बातें, घंटों तक चला सर्च ऑपरेशन
देश के इस मशहूर दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी! Ajmer News: Bomb threat reported in Ajmer Dargah and Collectorate, police launch search
जयपुरः Ajmer News: अजमेर की दरगाह और कलेक्ट्रेट परिसर में आरडीएक्स विस्फोटक लगाए जाने की सूचना देने वाला ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने गुरुवार को व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों के अनुसार, कलेक्ट्रेट में दोपहर में मिले इस ईमेल में दावा किया गया था कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह, कलेक्ट्रेट परिसर और अजमेर कुडनकुलम परमाणु संयंत्र में आरडीएक्स वाले चार आईईडी लगाए हैं जो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आते ही फट जाएंगे। मेल मिलने के बाद पुलिस व जिला प्रशासन ने इसकी जांच की तो सूचना झूठी पाई गई।
Ajmer News: पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने कहा कि धमकी भरा ईमेल सामने आने के बाद सभी विभागों को सतर्क कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अजमेर दरगाह और कलेक्ट्रेट में बम विस्फोट करने की धमकी वाला ईमेल मिला था। इसके बाद, परिसर को खाली करा लिया गया और अच्छी तरह से तलाशी ली गई। राणा ने कहा कि दरगाह परिसर को भी खाली करा लिया गया है और तलाशी अभियान चल रहा है। अब तक कोई संदिग्ध चीज़ नहीं मिली है।

Facebook



