मुंबई में 4.96 मीटर ऊंची लहरें आने की आशंका, लोगों से समुद्र तट से दूर रहने की अपील
मुंबई में 4.96 मीटर ऊंची लहरें आने की आशंका, लोगों से समुद्र तट से दूर रहने की अपील
मुंबई, चार दिसंबर (भाषा) बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बृहस्पतिवार को समुद्र में 4.96 मीटर ऊंची लहरें आने की आशंका के मद्देनजर लोगों से समुद्र तटों से दूर रहने की अपील की है।
बीएमसी ने बताया कि अरब सागर से ऊंची लहरें रात 11.52 बजे अपेक्षित हैं। महानगरपालिका ने चार से सात दिसंबर के बीच चार मीटर से अधिक ऊंची लहरें उठने का पूर्वानुमान जताया है।
छह दिसंबर को डॉ बी आर आंबेडकर की पुण्यतिथि (महापरिनिर्वाण दिवस) के अवसर पर चैत्य भूमि और शिवाजी पार्क जाने वाले लोगों को समुद्र के किनारे विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है। हर साल हजारों लोग मध्य मुंबई की चैत्य भूमि पर एकत्र होते हैं।
भाषा सुमित शोभना
शोभना
शोभना

Facebook



