Lok Sabha Election 2024: भाजपा उम्मीदवार बेटे को कांग्रेसी पिता की बद्दुआ.. कहा ‘चुनाव में हराइये उसे’.. कर रहे खिलाफ में प्रचार

Lok Sabha Election 2024: भाजपा उम्मीदवार बेटे को कांग्रेसी पिता की बद्दुआ.. कहा ‘चुनाव में हराइये उसे’.. कर रहे खिलाफ में प्रचार

AK Antony is campaigning against his son Anil Antony

Modified Date: April 10, 2024 / 02:12 pm IST
Published Date: April 10, 2024 2:11 pm IST

तिरुवनंतपुरम: लोकसभा चुनाव का खुमार का पूरे देश पर चढ़ा हुआ हैं। भाजपा, कांग्रेस और दूसरे क्षेत्रीय दलों के अलावा कई स्थानीय नेता बिना किसी दल में शामिल हुए ही चुनावी ताल ठोंक रहे हैं। (AK Antony is campaigning against his son Anil Antony) यह चुनाव नेताओं के दलबल के लिए भी काफी सुर्खियाँ में हैं। चुनावी फायदे को भांपते हुए नेता लगातार पाला बदल रहे हैं।

बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, चंडीगढ़ से किरण खेर का टिकट कटा 

इस दलबदल के बीच सत्ताधारी दल भाजपा का दावा हैं कि उन्होंने बीतें दिनों एक लाख से ज्यादा नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई हैं। इनमें ज्यादातर नेता कांग्रेस से आयातित हैं तो वही कई नेता बसपा, सपा और दूसरे छोटे दलों से भाजपा में आये हैं। बात करें कांग्रेस की तो पिछले कुछ समय से उनके कई शीर्ष नेताओं ने पार्टी को अलविदा कहा हैं। हाल में ही फायर ब्रांड प्रवक्ता रहे गौरव वल्लभ ने पार्टी को अलविदा कह दिया तो विजेंदर कुमार के साथ ही यह फेहरिस्त काफी लम्बी हैं।

 ⁠

पिछले साल पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटोनी के बेटे अनिल एंटोनी ने भी भाजपा का दामन थामकर सियासी सनसनी मचा दी थी। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पिता अपने बेटे के इस कदम से सहमत नहीं थे। इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अनिल एंटोनी को अपना उम्मीदवार बनाया हैं। पार्टी ने उन्हें केरल की पथानामथिट्टा लोकसभा सीट से टिकट दिया हैं। लेकिन अब यहाँ का नजारा बेहद रोचक हो गया हैं।

दरअसल पिता एके एंटोनी अपने ही बेटे के खिलाफ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ देश के पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने अपने बेटे अनिल एंटनी के चुनाव हारने की कामना की है। कांग्रेस के दिग्गज नेता ए के एंटनी ने अपने बेटे के खिलाफ जबरदस्त मोर्चा खोल दिया है। एंटनी ने कहा है कि मेरे बेटे को चुनाव में हराना जरूरी है। (AK Antony is campaigning against his son Anil Antony) अनिल एंटनी राज्य में बीजेपी के टिकट पर केरल की पथानामथिट्टा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कुछ समय पहले बीजेपी का दामन थाम लिया था। पिता ए के एंटनी ने अब अपने बेटे के ही हार की दुआ मांगी है। एंटनी अपने बेटे के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं।

IRCTC Vaishno Devi Tour Package: नवरात्रि पर वैष्‍णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी… रेलवे लेकर आया स्पेशल पैकेज 

ए के एंटनी कहा है कि कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली बीजेपी पार्टी को हराना होगा।उनके बेटे की जगह पर एंटो एंटनी को जीतना चाहिए। एंटनी ने कहा कि बेटे ने बीजेपी में शामिल होकर गलती की है। ए के एंटनी ने कहा की कांग्रेस की उनका धर्म है। पिछले साल अनिल एंटनी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। साल 2002 के गुजरात दंगों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर विवाद के बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।पथानामथिट्टा लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने एंटो एंटनी को उतारा है। इस सीट पर अभी तक सिर्फ तीन दलों के प्रत्याशी मैदान में हैं। सीपीआई एम ने टीएम थाॅमस इसाक को मैदान में उतारा है।

a.k. antony wife age difference,
ak antony age,
a. k. antony previous offices,
ak antony wikipedia,
second a.k. antony ministry,
ak antony marriage age,
ak antony old photos,
ak antony date of birth,

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown