अकाल तख्त जत्थेदार ने करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने की मांग की

अकाल तख्त जत्थेदार ने करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने की मांग की

अकाल तख्त जत्थेदार ने करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने की मांग की
Modified Date: May 16, 2025 / 12:19 am IST
Published Date: May 16, 2025 12:19 am IST

चंडीगढ़, 15 मई (भाषा) अकाल तख्त के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज ने बृहस्पतिवार को करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने की मांग की।

यह श्रद्धालुओं को पाकिस्तान में ऐतिहासिक गुरुद्वारा दरबार साहिब में मत्था टेकने की सुविधा प्रदान करता है। यह गलियारा सात मई से बंद है।

भारतीय सशस्त्र बलों ने सात मई को तड़के पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए।

 ⁠

करतारपुर गलियारा पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब को गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक से जोड़ता है।

यहां एक बयान में जत्थेदार ने कहा कि सिख रोजाना उन गुरुद्वारों तक खुली पहुंच के लिए प्रार्थना करते हैं, इसलिए करतारपुर साहिब कॉरिडोर को बंद रखना उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि बिना देरी किए गलियारे को पुनः खोलना सिख समुदाय की भावनाओं को प्रतिबिंबित करेगा।

गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर नौ नवंबर, 2019 को करतारपुर कॉरिडोर खोला गया था।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में