जालंधर लोकसभा उपचुनाव में अकाली दल ने विधायक सुखविंदर सुखी को अपना उम्मीदवार बनाया
जालंधर लोकसभा उपचुनाव में अकाली दल ने विधायक सुखविंदर सुखी को अपना उम्मीदवार बनाया
चंडीगढ़, 11 अप्रैल (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने मंगलवार को दो बार के अपने विधायक डॉ सुखविंदर कुमार सुखी को जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया।
सुखी पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले की बंगा विधानसभा सीट से दो बार के विधायक हैं।
अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने उपचुनाव के लिए सुखी के नाम की घोषणा करते हुए ट्वीट किया, ‘यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अकाली-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन ने प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और बंगा से दो बार के विधायक और वरिष्ठ अकाली नेता डॉ सुखविंदर कुमार सुखी को जालंधर संसदीय उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है।’
अकाली दल अपनी सहयोगी बसपा के समर्थन से आगामी लोकसभा उपचुनाव लडेगा।
जालंधर संसदीय सीट के लिए मतदान 10 मई को होगा, जबकि मतगणना 13 मई को होगी।
गौरतलब है कि जनवरी में कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी (76) का भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
भाषा साजन दिलीप
दिलीप

Facebook



