Akhilesh Yadav on Anurag Thakur: ‘आप 99 बार गाली खाकर आओ सदन में.. तब बनोगे मंत्री’, भाजपा सांसद के तंज पर अखिलेश यादव का पलटवार
Akhilesh Yadav on Anurag Thakur: 'आप 99 बार गाली खाकर आओ सदन में.. तब मंत्री बनोगे', अनुराग ठाकुर के तंज पर अखिलेश यादव का पलटवार
Akhilesh Yadav on Anurag Thakur
Akhilesh Yadav on Anurag Thakur: नई दिल्ली। लोकसभा में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि आप कल्पना कर सकते हो जब आप चंद्रमा पर जाना चाहते हो, डिजिटल इंडिया, अमृतकाल की बात हो रही हो, और तब आप गंगाजल से मंदिर को धोएंगे।
वहीं अखिलेश यादव ने मीडिया से आगे कहा कि जाति का सवाल कोई नया नहीं है। जाति का सवाल बहुत पुराना है। मैं उन बातों पर नहीं जाना जाता हूं। एक समय ऐसा आया था, उत्तर प्रदेश के सदन में जब शूद्र को लेकर काफी चर्चा शुरू हो गई थी। मुझे याद है कि जब मैं मंदिर गया, तो कुछ ताकतें ऐसी हैं जो नहीं चाहती हैं कि मैं हवन पूजन करूं। वह आप जानने की कोशिश करना कि वह कौनसी ताकते हैं, जो किसी को हवन और पूजापाठ के लिए उस समय रोक रही थीं।
Akhilesh Yadav on Anurag Thakur: इसके साथ ही अखिलेश यादव ने उस वक्त का भी जिक्र किया जह मुख्यमंत्री आवास को गंगा जल से धोया गया था। अखिलेश ने कहा कि मैं वह दिन नहीं भूल सकता हूं, जब मुख्यमंत्री आवास को गंगा जल से धोया गया था। मुझे कोई जागरूक इंसान बता दें कि मुख्यमंत्री के आवास को गंगाजल से कैसे साफ किया जा सकता है?
“आप कल्पना कर सकते हो जब आप चंद्रमा पर जाना चाहते हो, डिजिटल इंडिया, अमृतकाल की बात हो रही हो, और तब आप गंगाजल से मंदिर को धोएंगे।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/jt27NeGHXT
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 31, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



