Akshay Tritiya 2023: आज मनाई जाएगी अक्षय तृतीया, आज के दिन कर लें ये टोटके, कभी नहीं होगी धन की कमी
Akshay Tritiya 2023 Shubh Muhurat : आज मनाई जाएगी अक्षय तृतीया, आज के दिन कर लें ये टोटके, कभी नहीं होगी धन की कमी....
धर्म। Akshay Tritiya 2023 Shubh Muhurat : आज अक्षय तृतीया मनाया जाएगा। हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। अक्षय तृतीया का पर्व शुभ कार्यों और इस दिन सोना खरीदने के लिए बहुत ही शुभ होता है। इस दिन खरीदारी के साथ-साथ दान-पुण्य के काम करने का भी बहुत महत्व माना जाता है। दिवाली की तरह इस दिन भी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस बार अक्षय तृतीया का पर्व आज यानी 22 अप्रैल 2023 को पड़ रहा है।
अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त –
22 अप्रैल सुबह 7 बजकर 49 मिनट से 23 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 47 मिनट तक रहेगी. इस मुहूर्त में मांगलिक कार्यों को करना शुभ माना जाता है. साथ ही लोग इस मुहूर्त में सोना खरीदते हैं. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा सदैव आप पर बनी रहती है और घर में सुख- समृद्धि बढ़ती है.
अक्षय तृतीया पूजा विधि –
- इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु भगवान की पूजा विशेष रूप से की जाती है.
- इस दिन सूर्योदय से पहले उठें और स्नान कर के साफ कपड़े पहनें.
- मंदिर को साफ करें, इसके बाद मंदिर में सभी भगवानों को गंगाजल अर्पित करें.
- फिर फूल और प्रसाद अर्पित करें. मां लक्ष्मी को लाल रंग का फूल चढ़ाएं और भगवान विष्णु को कमल और चमेली का फूल अर्पित करना शुभ माना जाता है.
- भोग में पीले रंग की मिठाई और खीर का भोग लगाएं.
- इसके बाद दीपक जलाएं और आरती करें.
- भगवान से घर में सुख-समृद्धि की कामना करें और हाथ जोड़कर आर्शीवाद लें.
Read More : VIDEO : ‘अतीक अहमद अमर रहे…’ राजधानी में लगे माफिया अतीक अहमद की तारीफ में नारे
Akshay Tritiya 2023 Shubh Muhurat : अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं और निजात पाना चाहते हैं, तो अक्षय तृतीया पर घर में श्रीयंत्र स्थापित करें। आप चाहे तो पूजा गृह में भी स्थापित कर सकते हैं। इसके बाद विधि विधान से श्रीयंत्र की पूजा उपासना करें। अक्षय तृतीया के दिन धन प्राप्ति आदि के लिए लोग कई टोटके और उपाय आजमाते हैं। हम यहां कुछ उपाय बता रहे हैं
- -अगर आप पुण्य कमाना चाहते हैं, तो अक्षय तृतीया के दिन दान जरूर करें। इस दिन अन्न, जल, अर्थ आदि चीजों का दान कर सकते हैं। खासकर, अक्षय तृतीया पर जौ का दान करना उत्तम होता है। इसके अलावा, गुड़, चीनी, फल, सब्जी, शीतल पेय आदि चीजों का भी दान कर सकते हैं।
- -अक्षय तृतीया के दिन शंख खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन दक्षिणावर्ती शंख खरीदें। वहीं, पूजा के समय शंख जरूर बजाएं। इस उपाय को करने से घर में व्याप्त नेगेटिव एनर्जी दूर हो जाती है।
- -अक्षय तृतीया के दिन सोने-चांदी की चीजें खरीदने का विधान है। आप भी बरकत चाहते हैं इस दिन सोने या चांदी की लक्ष्मी की चरण पादुका लाकर घर में रखें और इसकी नियमित पूजा करें।
- -अक्षय तृतीया के दिन 11 कौड़ियों को लाल कपडे में बांधकर पूजा स्थान में रखने से देवी लक्ष्मी आकर्षित होती हैं। देवी लक्ष्मी के समान ही कौड़ियां भी समुद्र से उत्पन्न हुई हैं।
- -अक्षय तृतीया के दिन केसर और हल्दी से देवी लक्ष्मी की पूजा करने से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं।
- -अक्षय तृतीया के दिन घर के पूजा स्थल पर एकाक्षी नारियल स्थापित करने से देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
- -इस दिन पितरों की प्रसन्नता और उनकी कृपा प्राप्ति के लिए जल कलश, पंखा, खड़ाऊं, छाता, सत्तू, ककड़ी, खरबूजा, फल, शक्कर, घी आदि ब्राह्मण को दान करने चाहिए।
- -इस दिन गौ, भूमि, तिल, स्वर्ण, घी, वस्त्र, धान्य, गुड़, चांदी, नमक, शहद और कन्या यह बारह दाक्लिकन का महत्व है।
- -सेवक को दिया गया दान एक चौथाई फल देता है।
- -कन्या दान इन सभी दानों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है इसीलिए इस दिन लोग शादी विवाह का विशेष आयोजन करते हैं।
Akshay Tritiya 2023 Shubh Muhurat: अक्षय तृतीया पर्व तिथि व मुहूर्त 2023
- 22 अप्रैल 2023, शनिवार
- अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त – 07:49 AM से 12:20 PM बजे तक
- अवधि – 4 घण्टे 31 मिनट्स
- तृतीया तिथि प्रारंभ – 22 अप्रैल 2023, को 07:49 AM बजे
- तृतीया तिथि समाप्त – 23 अप्रैल 2023, को 07:47 AM बजे
सोना खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त
- 22 अप्रैल को 07:49 AM से 23 अप्रैल 05:48 AM तक
- सुबह मुहूर्त (शुभ) – 07:49 AM से 09:04 AM
- शाम मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – 12:20 PM से 05:13 PM
- रात्रि मुहूर्त (लाभ) – 06:51 PM से 08:13 PM
- रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) – 09:35 PM से 01:42 AM, अप्रैल 23

Facebook



