पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस के दो संदिग्ध मामले सामने आने के बाद झारखंड में अलर्ट जारी

पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस के दो संदिग्ध मामले सामने आने के बाद झारखंड में अलर्ट जारी

पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस के दो संदिग्ध मामले सामने आने के बाद झारखंड में अलर्ट जारी
Modified Date: January 13, 2026 / 02:11 pm IST
Published Date: January 13, 2026 2:11 pm IST

रांची, 13 जनवरी (भाषा) पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस के दो संदिग्ध मामले सामने आने के बाद झारखंड में अलर्ट जारी किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने निगरानी और जन जागरूकता को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

निपाह वायरस के संक्रमण से मृत्यु दर बहुत अधिक होती है और इसके तेजी से फैलने की आशंका रहती है इसलिए इसके मामलों में केंद्र सरकार को तत्काल सूचना देना आवश्यक है।

 ⁠

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने एक बयान में कहा, ‘‘मैंने निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों में कड़ी निगरानी, ​​त्वरित रिपोर्टिंग प्रणाली और जन जागरूकता कार्यक्रम लागू किए जाएं ताकि लोगों को बीमारी से संबंधित लक्षणों, रोकथाम और सावधानियों के बारे में पूरी जानकारी मिल सके और झारखंड में बीमारी को फैलने से रोका जा सके।’’

पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा था कि उत्तर 24 परगना जिले के एक निजी अस्पताल में काम करने वाली दो नर्सों में निपाह वायरस के लक्षण दिखाई दिए थे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर केंद्र की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है।

भाषा

सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में