असम के कई जिलों में भारी बारिश का ‘अलर्ट’; गुवाहाटी में भीषण जलभराव

असम के कई जिलों में भारी बारिश का 'अलर्ट'; गुवाहाटी में भीषण जलभराव

असम के कई जिलों में भारी बारिश का ‘अलर्ट’; गुवाहाटी में भीषण जलभराव
Modified Date: May 30, 2025 / 09:27 pm IST
Published Date: May 30, 2025 9:27 pm IST

गुवाहाटी, 30 मई (भाषा) असम की राजधानी गुवाहाटी समेत प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश हुई। राजधानी में लगभग सभी जगह जलभराव हुआ जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।

मौसम विभाग ने असम के कई जिलों में शुक्रवार को बहुत भारी बारिश होने और तेज हवाएं चलने को लेकर चेतावनी जारी की है।

बृहस्पतिवार रात से राज्य के कई जिलों, विशेषकर पश्चिमी और दक्षिणी भागों में लगातार बारिश होने की खबर है।

 ⁠

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन में और अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के आंकड़ों के अनुसार, धुबरी, दक्षिण सलमारा-मनकाचर, गोलपारा, कोकराझार, चिरांग, बक्सा, बारपेटा, बोंगाईगांव, बजाली, तामुलपुर, नलबाड़ी, पश्चिम कार्बी आंगलोंग, दिमा हसाओ, कछार, हैलाकांडी और श्रीभूमि जिलों में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है।

कामरूप, कामरूप मेट्रोपॉलिटन, दरांग, उदालगुड़ी, मोरीगांव, नगांव, होजई, कार्बी आंगलोंग, गोलाघाट और सोनितपुर जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है।

रेड अलर्ट के तहत चेतावनी जारी करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाता है जबकि ऑरेंज अलर्ट के तहत सर्तक होने और कार्रवाई के लिए तैयार रहने की हिदायत दी जाती है।

रेड अलर्ट वाले जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने तथा कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तूफानी हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।

‘ऑरेंज अलर्ट’ वाले 10 जिलों में आंधी-तूफान और बिजली चमकने, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने तथा कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।

आरएमसी ने चिरांग, बक्सा, बारपेटा, बोंगाईगांव, बजाली, तामुलपुर, दरांग और उदागुड़ी जिलों में शनिवार के लिए भी ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है।

भाषा

जोहेब पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में