सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को सीयूईटी-पीजी का अंगीकार करना चाहिए : यूजीसी अध्यक्ष

सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को सीयूईटी-पीजी का अंगीकार करना चाहिए : यूजीसी अध्यक्ष

सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को सीयूईटी-पीजी का अंगीकार करना चाहिए : यूजीसी अध्यक्ष
Modified Date: January 3, 2023 / 08:39 pm IST
Published Date: January 3, 2023 8:39 pm IST

नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों से अगले शैक्षणिक सत्र से साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (सीयूईटी-पीजी) अंगीकार करने का आग्रह किया है।

सीयूईटी-स्नातक के विपरीत सीयूईटी- स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिये अनिवार्य नहीं है।

यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा, ‘‘ जैसा की आपको पता होगा कि सीयूईटी देश के उम्मीदवारों खास तौर पर पूर्वोत्तर, ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिये समान अवसर एवं साझा प्लेटफार्म प्रदान करती है तथा विश्वविद्यालयों के बीच बेहतर सम्पर्क स्थापित करती है। एक परीक्षा होने से छात्रों के लिये व्यापक पहुंच सुगम होती है और विभिन्न केंद्रीय एवं भागीदार विश्वविद्यालयों में दाखिला प्रक्रिया का हिस्सा बनने का अवसर प्राप्त होता है।’’

 ⁠

शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिये सीयूईटी पीजी का आयोजन 1 जून से 10 जून तक आयोजित किया जायेगा ।

कुमार ने कहा, ‘‘ राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को सीयूईटी-यूजी और सीयूईटी-पीजी का आयोजन करने की जिम्मेदारी दी गई है। सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को सीयूईटी-पीजी में शामिल होना चाहिए जैसा कि वे सीयूईटी-यूजी या स्नातक में कर रहे हैं। इससे छात्रों को देशभर के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में शामिल होने का अवसर प्राप्त हो सकेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिये मैं सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयो से आग्रह करता हूं कि वे सीयूईटी-पीजी या स्नातकोत्तर के स्कोर का उपयोग पीजी कार्यक्रमों में दाखिला के लिये करें।’’

भाषा दीपक धीरज पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में