पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हार के लिए कांग्रेस पार्टी के सभी लोग जिम्मेदार:नारायणसामी

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हार के लिए कांग्रेस पार्टी के सभी लोग जिम्मेदार:नारायणसामी

  •  
  • Publish Date - March 20, 2022 / 10:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

पुडुचेरी, 20 मार्च (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी. नारायणसामी ने रविवार को कहा कि पांच राज्यों के हालिया विधानसभा चुनाव में हार के लिए कांग्रेस पार्टी के सभी लोग जिम्मदार हैं।

नारायणसामी ने ऑनलाइन प्रेसवार्ता में कहा, ” यह कहना सही नहीं होगा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए पार्टी नेतृत्व ही जिम्मदार था। कांग्रेस की हार के लिए सभी लोग किसी ना किसी रूप में जिम्मेदार हैं।”

उन्होंने कहा, ” पार्टी कार्यकर्ताओं को हालिया विधानसभा चुनावों में हार से हतोत्साहित नहीं होना चाहिए। असफलताएं ही सफलता का रास्ता दिखाती हैं इसलिए कांग्रेस को 2024 के लोकसभा चुनाव में जीतने के लिए रणनीति बनानी चाहिए। हालांकि, पांच राज्यों के चुनाव नतीजे चौंकाने और निराश करने वाले रहे।”

भाषा शफीक नरेश

नरेश