All eyes on Rafah: फ‍िलीस्तीन के समर्थन में रोहित शर्मा की पत्नी रितिका ! ट्रोल होने पर डिलीट किया पोस्ट, जानें क्या है पूरा मामला

All eyes on Rafah: इस पोस्ट को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रीत‍िका सजदेह ने भी इंस्ट्राग्राम स्टोरी पर शेयर किया। हालांकि, बाद में यह स्टोरी ड‍िलीट हो गई, लेकिन इसको लेकर रीत‍िका सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं।

All eyes on Rafah: फ‍िलीस्तीन के समर्थन में रोहित शर्मा की पत्नी रितिका ! ट्रोल होने पर डिलीट किया पोस्ट, जानें क्या है पूरा मामला

wife and rohit sharma

Modified Date: May 29, 2024 / 12:50 pm IST
Published Date: May 29, 2024 12:50 pm IST

All eyes on Rafah: इंडियन क्रिकेटर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल हो गईं। दरअसल उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अपडेट करते हुए ‘ऑल आइज़ ऑन रफाह’ के सपोर्ट में पोस्ट किया था। इस पोस्ट के पब्लिक होते ही लोगों ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया। लोग रितिका की स्टोरी के स्क्रीनशॉट लेकर X पर पोस्ट करते हुए उनपर तंज कसना शुरू कर दिया।

आपको बता दें कि फिलिस्तीन के शहर रफाह पर हाल ही में इजरायल ने हवाई हमला कर दिया था। इस हमले में करीब 45 लोगों की मौत हो गई थी। भारत में ईरान एम्बेसी ने आंकड़े जारी करते हुए बताया था कि अभी रफाह में कम से कम 14 लाख लोग आश्रय की तलाश में हैं। इस हमले के बाद मंगलवार को सोशल मीडिया पर ‘ऑल आइज़ ऑन रफाह’ हैश टैग दुनिया भर में ट्रेंड करने लगा । इसी बीच रितिका सजदेह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में तस्वीर शेयर की, जिसके साथ अंग्रेजी के शब्दों में ‘All eyes on Rafah’ लिखा हुआ है। जिसके बाद फिलिस्तीन के लोगों के समर्थन में पोस्ट करने के लिए रितिका ट्रोल हो गईं।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर ‘ऑल आईज ऑन रफाह’ नाम की पोस्ट वायरल हुई, इसे कई इंटरनेट यूजर्स ने शेयर किया। इसमें कई भारतीय सेल‍िब्रेटी भी शामिल रहे। इसे अभ‍िनेता वरुण धवन, अभ‍िनेत्री तृप्त‍ि ड‍िमरी समेत कई लोगों ने फ‍िलीस्तीन के समर्थन में इंस्टाग्राम पोस्ट में यह स्टोरी शेयर की।

 ⁠

All eyes on Rafah:  वहीं इस पोस्ट को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रीत‍िका सजदेह ने भी इंस्ट्राग्राम स्टोरी पर शेयर किया। हालांकि, बाद में यह स्टोरी ड‍िलीट हो गई, लेकिन इसको लेकर रीत‍िका सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं।

कुछ यूजर्स ने कहा कि क्या रीत‍िका ने कभी ऐसा कश्मीरी पंड‍ितों के समर्थन में किया है? क्या उन्होंने पाकिस्तान और बांग्लादेश के हिन्दुओं के बारे में बात की? रीत‍िका अपनी इस इंस्टा स्टोरी के कारण 29 मई को भी चर्चा में रहीं और ट्व‍िटर पर उनका नाम ट्रेंड करने लगा।

गाजा के रफाह में शरणार्थी शिविरों पर रविवार रात हुए इजरायली हमले में अब तक 45 फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है। यहां मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि गाजा में इजरायल के चल रहे युद्ध पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाली ‘ऑल आईज ऑन रफाह’ तस्वीर को इंस्टाग्राम पर 24 घंटे से भी कम समय में 3 करोड़ से अधिक बार शेयर किया गया है।

इज़राइल के प्रधानमंत्री ने जताया दुख

रफाह में हुए हमले में लोगों की मौत के संबंध में इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दुख जताया था। उन्होंने कहा कि सैन्य कार्यवाई का उद्देश्य कभी भी किसी देश के आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाना नहीं होता। उन्होंने संसद में बयान भी दिया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमले में कुछ लोगों की मौत हो गई है।

read more: IT Raid in Khargone: आयकर विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई। 4 अलग-अलग जगहों पर IT ने मारा छापा। देखिए..

read more:  Ambikapur News: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी। अस्पताल में नर्स की ड्यूटी लगाने के लिए थे रुपए


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com