हिमपात के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें रद्द

हिमपात के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें रद्द

हिमपात के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें रद्द
Modified Date: January 23, 2026 / 12:10 pm IST
Published Date: January 23, 2026 12:10 pm IST

श्रीनगर, 23 जनवरी (भाषा) खराब मौसम के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर हवाई यातायात बंद होने के बाद शुक्रवार को कश्मीर आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गयीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने बताया, ‘‘लगातार हिमपात, परिचालन क्षेत्रों में बर्फ के जमाव और मार्ग में प्रतिकूल मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के हित में श्रीनगर हवाई अड्डे पर सभी उड़ान संचालन आज के लिए रद्द कर दिए गए हैं।’’

उन्होंने कहा कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम सूचना और रहने की व्यवस्था के लिए अपनी संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें।

कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में रात भर ताजा बर्फबारी हुई। श्रीनगर में इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि मौसम की यह स्थिति शुक्रवार शाम तक जारी रहेगी।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में