‘विकसित भारत’ को समर्पित सर्व समावेशी बजट : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
‘विकसित भारत’ को समर्पित सर्व समावेशी बजट : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
जयपुर, एक फरवरी (भाषा) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने केंद्रीय बजट को ‘विकसित भारत’ को समर्पित सर्व समावेशी बजट बताया है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह बजट देश के समग्र विकास, सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण एवं गरीब, महिलाओं, युवा, किसान आदि विभिन्न वर्गों को लाभ पहुंचाने वाला है।’’
उपमुख्यमंत्री ने लिखा, ‘‘विकसित भारत को समर्पित इस सर्व समावेशी बजट के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हार्दिक अभिनंदन।’’
भाषा पृथ्वी शफीक
शफीक

Facebook



