आकाशवाणी श्रीनगर ने अमरनाथ यात्रा को समर्पित स्टूडियो शुरू किया
आकाशवाणी श्रीनगर ने अमरनाथ यात्रा को समर्पित स्टूडियो शुरू किया
श्रीनगर, दो जुलाई (भाषा) आकाशवाणी श्रीनगर ने बुधवार को एक अत्याधुनिक श्रव्य स्टूडियो का उद्घाटन किया, जो विशेष रूप से ‘श्री अमरनाथ जी यात्रा’ (एसएएनजेवाई) के विशेष प्रसारण के लिए समर्पित है।
पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, यह नयी सुविधा यात्रा अवधि के दौरान दुनिया भर के यात्रियों और श्रोताओं को निर्बाध और उच्च गुणवत्ता वाली प्रसारण सेवाएं प्रदान करने के लिए स्थापित की गयी है।
स्टूडियो का औपचारिक उद्घाटन आकाशवाणी श्रीनगर के उप महानिदेशक (इंजीनियरिंग) एवं कार्यालय प्रमुख गुरबिंदर सिंह ने किया।
सिंह ने नवनिर्मित स्टूडियो को तीर्थयात्रा प्रसारण में एक “तकनीकी छलांग” बताया। यात्रियों और हितधारकों के लाभ के लिए निर्बाध और बिना किसी रुकावट के प्रसारण सुनिश्चित करने के वास्ते स्टूडियो को नवीनतम श्रव्य प्रौद्योगिकियों से सुसज्जित किया गया है।
भाषा
प्रशांत पवनेश
पवनेश

Facebook



