Action against illegal meat shops in Alirajpur
हरिद्वार : All meat shops will close उत्तराखंड के हरिद्वार से कावड़ यात्रा की शुरूआत हो चुकी है। इस कांवड़ यात्रा के मद्देनजर हरिद्वार जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों और आंगनबाड़ियों को बंद किया है। वहीं अब कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली सभी मांस की दुकानें बंद रखने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही शराब की सभी दुकानों डीएम ने खोलने की अनुमति दे दी है। शराब की सभी दुकानों को बाहर से ढका जाएगा। इस संबंध में जिले के डीएम विनय शंकर पांडेय ने आदेश जारी कर दिया है।
Read more : NABARD में निकली बंपर भर्ती, इन पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, जानें पात्रता शर्तें और भर्ती नियम
All meat shops will close एसपी (सिटी) स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने प्रतिबंध को लेकर दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए हैं। सख्त हिदायत दी है कि प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है।
जिलाधिकारी की ओर से 17 जुलाई को जारी किए गए नोटिस के अनुसार, 20 जुलाई से 26 जुलाई तक जिले के सभी विद्यालय, निजी विद्यालय, संस्कृत विद्यालय, मदरसे, आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। साथ ही इस आदेश में यह भी कहा गया है कि जिलाधिकारी के निर्देश का अनुपालन न करने वाले विद्यालय और संस्थाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Uttarakhand | Meat shops on the Kanwar yatra route will remain shut while liquor-store counters facing the road will open in the opposite direction…About 4 crore Kanwar yatris expected…: Haridwar DM Vinay Shankar Pandey pic.twitter.com/NjrzlVwOku
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 19, 2022