Gujarat politics: मुख्यमंत्री को छोड़कर सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, गुजरात में बड़ा राजनीतिक उलटफेर

All cabinet minister resign in Gujarat: गुजरात की सियासत से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। भूपेंद्र सरकार के सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा दे दिया है। इससे अब नए मंत्रिमंडल का मार्ग प्रशस्त होगा

Gujarat politics: मुख्यमंत्री को छोड़कर सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, गुजरात में बड़ा राजनीतिक उलटफेर
Modified Date: October 16, 2025 / 05:28 pm IST
Published Date: October 16, 2025 5:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गुजरात सरकार में मुख्यमंत्री समेत 17 मंत्री शामिल
  • सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को इस्तीफा सौंपा
  • नए मंत्रिमंडल में किसे मिल सकती है जगह ?

गुजरात: All cabinet minister resign in Gujarat, गुजरात में राज्य सरकार के सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। यह कदम नए मंत्रिमंडल के गठन का मार्ग प्रशस्त करेगा। मुख्यमंत्री देर रात राज्यपाल को हटाए जाने वाले मंत्रियों के इस्तीफे और नए मंत्रियों की सूची सौंप देंगे।

जी हां, गुजरात की सियासत से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। भूपेंद्र सरकार के सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा दे दिया है। इससे अब नए मंत्रिमंडल का मार्ग प्रशस्त होगा। कल गुजरात में नए मंत्रिमंडल का शपथग्रहण समारोह होगा। मुख्यमंत्री देर रात राज्यपाल को हटाए जाने वाले मंत्रियों के इस्तीफे सौंपेंगे। साथ ही नए मंत्रियों के नामों की एक सूची भी सौंपी जाएगी।

All Cabinet Minister Resign in Gujarat ,सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाले मंत्रिपरिषद का शुक्रवार को विस्तार होगा। भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने पहले ही बताया था कि आगामी कैबिनेट विस्तार में राज्य को करीब 10 नए मंत्री मिल सकते हैं। इतना ही नहीं करीब आधे मौजूदा मंत्रियों को बदला भी जा सकता है।

 ⁠

गुजरात सरकार में मुख्यमंत्री समेत 17 मंत्री शामिल

बताया जा रहा है कि इस बड़े सियासी फेरबदल को लेकर जारी बयान में कहा गया है कि गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के मंत्रिपरिषद का विस्तार शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे होगा। मौजूदा गुजरात कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत 17 मंत्री हैं। 8 कैबिनेट मंत्री हैं, इतने ही राज्य मंत्री हैं। कुल 182 सदस्यों वाली विधानसभा में सदन की कुल संख्या का 15 प्रतिशत या 27 मंत्री हो सकते हैं।

नए मंत्रिमंडल में किसे मिल सकती है जगह

मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार कैबिनेट में रिवाबा जडेजा, अर्जुन मोडवाडिया, जीतू वाघानी, हर्ष सांघवी को जगह मिल सकती है। 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार गुजरात के मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जा रहा है। सीएम पटेल के नेतृत्व में ये फेरबदल आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति के मद्देनजर हो रहा है। अब सरकार फेरबदल करके 2027 के चुनाव में अपनी जीत को लेकर सभी समीकरणों को साधने की कोशिश में लगी हुई है।

read more:  CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में फेरबदल, ACB-EOW में प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए 3 पुलिस अधिकारी 

read more: ट्रक पलटने से एक ही परिवार के 15 सदस्यों की मौत, आठ घायलों का इलाज जारी

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com