राजधानी में सभी निजी कार्यालयों को बंद करने का आदेश, WHF पर रहेंगे कर्मचारी, लॉकडाउन की ओर दिल्ली!
लॉकडाउन की ओर दिल्ली! सभी निजी कार्यालयों को बंद करने का आदेश, WHF पर रहेंगे कर्मचारी! All private offices in Delhi shall be closed,
delhi
नई दिल्ली: All private offices देश में कोरोना और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। राजधानी दिल्ली में हालात दिन ब दिन काबू से बाहर होते नजर आ रहा है। इसी बीच हालात को देखते हुए DDMA ने सभी निजी कार्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है और सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का निर्देश दिया है। बता दें कि DDMA पहले ही दिल्ली में बार और रेस्टॉरेंट को बंद करने का आदेश जारी किया है।
JOIN GROUP>हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
All private offices वहीं, दूसरी ओर कोरोना के संक्रमण को लेकर सीएम केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को संबोधित करेंगे। हालात को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सीमए केजरीवाल दिल्ली में लॉकडाउन का ऐलान कर सकते हैं। बता दें कि बीते 24 घंटे में दिल्ली में 19,166 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
Read More: Jio ग्राहकों को हर दिन मिलेगा 200 रुपए का फायदा, जानिए कैसे पाएं हर रिचार्ज पर कैशबैक
गौरतलब है कि कल हुई DDMA की बैठक में संक्रमण को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। वहीं, दिल्ली में बार और रेस्टोरेंट को बंद रखने का फैसला लिया गया है, हालांकि टेकअवे सुविधा जारी रहेगी। इसके साथ-साथ एक जोन में साप्ताहिक बाजार को केवल एक दिन ही खोलने की ही इजाजत दी गई है।
All private offices in Delhi shall be closed, except those which are falling under the exempted category; work from home shall be followed. All restaurants & bars shall be closed, takeaways allowed: DDMA in its revised guidelines pic.twitter.com/Or74McCXKI
— ANI (@ANI) January 11, 2022

Facebook



