Jio ग्राहकों को हर दिन मिलेगा 200 रुपए का फायदा, जानिए कैसे पाएं हर रिचार्ज पर कैशबैक
Jio ग्राहकों को हर दिन मिलेगा 200 रुपए का फायदा! Jiomart maha cashback: Users Can Get Daily 200 Rs Benefit
JIO launch New Plan
नई दिल्ली: Jiomart maha cashback भारत की नंबर वन टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए JioMart महा कैशबैक ऑफर पेश किया है। दरअसल कंपनी अब 200 रुपए से अधिक के रिचार्ज पर 20 प्रतिशत का कैशबैक दे रही है। इस ऑफर में ग्राहक 200 रुपए तक की छूट पा सकते हैं।
JOIN GROUP>हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
Jiomart maha cashback टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियोमार्ट महा कैशबैक (Reliance JioMart Maha cashback) के तहत 200 रुपए या उससे ज्यादा के सभी प्रीपेड प्लान पर 20 फीसदी का कैशबैक दिया जा रहा है। यानी यह सिर्फ 3 प्रीपेड प्लान तक सीमित नहीं है। ऑफर के तहत, एक दिन में अधिकतम 200 रुपए तक का कैशबैक लिया जा सकता है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में 2999 रुपये का एक सालाना प्लान भी पेश किया है। यह ऑफर उसपर भी लागू होता है।
कैसे पाएं कैशबैक का फायदा?
- दरअसल, यह कैशबैक पाने के लिए जरूरी है कि आप अपना जियो रिचार्ज MyJio ऐप या जियो की वेबसाइट से ही करें।
- रिचार्ज की कीमत 200 रुपये या उससे से ज्यादा होनी चाहिए।
- यूजर्स 20 फीसदी कैशबैक का इस्तेमाल अपने अगले रिचार्ज में कर सकते हैं।
- कैशबैक अमाउंट या पॉइंट्स का इस्तेमाल AJio, Jio Mart आदि पर भी किया जा सकता है।

Facebook



