सभी शैक्षणिक संस्थानों और गैर-जरूरी प्रतिष्ठानों को बंद करने का आदेश, भारी बारिश के बाद असम के इस जिले में लिया गया फैसला
गैर-जरूरी प्रतिष्ठानों और सभी शैक्षणिक संस्थानों बंद करने का आदेश : All shops and educational institutions will closed for two days due to floods
गुवाहाटी। All shops will closed for two days भारत के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। असम में बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हैं। लोगों को जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच अब कछार जिला प्रशासन ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों और गैर-जरूरी निजी प्रतिष्ठानों को 48 घंटे के बंद कर दिया है। बाढ़ से बिगड़े हालात के बाद जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read more : श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवादः मथुरा कोर्ट ने मंजूर की याचिका, टाइटल सूट की भी मिली परमिशन
अब तक 9 लोगों की मौत, 6.62 लाख से ज्यादा लोग हुए प्रभावित
All shops will closed for two days असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ों की मानें तो असम में बाढ़ से अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है। राज्य के 27 जिलों में 6.62 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। इनमें सबसे ज्यादा 2.88 लाख लोग सिर्फ नागांव जिले से हैं। जबकि कछार में 1.19 लोग, होजई में 1.07 लाख, दरांग में 60 हजार 562, बिश्वनाथ में 27 हजार 282, उदलगुरी जिले में 19 हजार 755 लोग प्रभावित हैं। बाढ़ के पानी में 46 हजार 160.43 हेक्टेयर फसल भूमि डूब गई है।
Read more : सरकारी नौकरी: 12वीं पास लोगों के लिए भारतीय सेना में सुनहरा अवसर, इच्छुक उम्मीदवार इस तरह कर सकते हैं आवेदन
स्टेशन में फंसे लोगों को एयरलिफ्ट करना पड़ा
असम में बाढ़ का कदर है कि कई स्टेशनों की पटरियों पर कीचड़ और पानी भर दिखा। डिटोकचेरा रेलवे रूट पर कई यात्री ट्रेन में फंस गए। इन्हें एयरलिफ्ट कर बाहर निकाला गया। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन से पटरियों के नीचे के जमीन धंस गई और पटरियां हवा में झूलने लगीं। अब तक बाढ़ प्रभावित जिलों से करीब 8,054 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।

Facebook



