भाजपा और हिंदू संगठनों ने 31 अक्टूबर को किया बंद का आह्वान, सुबह 6 बजे से बंद रहेंगी सभी दुकानें

तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कुछ हिंदू संगठनों ने कार विस्फोट को लेकर 31 अक्टूबर को कोयंबटूर जिले में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है।

भाजपा और हिंदू संगठनों ने 31 अक्टूबर को किया बंद का आह्वान, सुबह 6 बजे से बंद रहेंगी सभी दुकानें
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: October 27, 2022 10:05 am IST

कोयंबटूर: all shops will be closed from 6 am : तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कुछ हिंदू संगठनों ने कार विस्फोट को लेकर 31 अक्टूबर को कोयंबटूर जिले में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। भाजपा नेता सी पी राधाकृष्णन ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि 1998 में सिलसिलेवार विस्फोटों को झेलने वाला कोयंबटूर शहर बड़ी आपदा से बच गया क्योंकि कार में रखा गैस सिलेंडर लक्ष्य पर पहुंचने से पहले ही फट गया।

Read More : बड़ा हादसा: नेशनल हाईवे पर अचानक पलट गई तेज रफ्तार कार, 3 प्रवासियों की मौत, सात घायल

राधाकृष्णन ने कहा कि सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने जिले में भाजपा नेताओं के कार्यालयों और घरों पर पेट्रोल बम फेंकने की घटनाओं को गंभीरता से नहीं लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार को इस तरह की गतिविधियों का इतिहास खंगालना चाहिए था। लेकिन, इसके बजाय प्रशासन की नजर सिर्फ वोटों पर है। इस ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए, भाजपा और समान विचारधारा वाले हिंदू संगठनों ने 31 अक्टूबर को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक बंद आहूत किया है।

 ⁠

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में