बोर्ड परीक्षा के छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन, पहली से 8वीं कक्षा के लिए इस राज्य की सरकार ने जारी किया निर्देश

बोर्ड परीक्षा के छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन, पहली से 8वीं कक्षा के लिए इस राज्य की सरकार ने जारी किया निर्देश

  •  
  • Publish Date - April 3, 2021 / 11:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

मुंबई: देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। देश के कई राज्यों में हालात काबू से बाहर होते नजर आ रहा है। संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र देश में पहले स्थान पर है। हालात को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने पहली से 8वीं तक की कक्षाओं के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने का फैसला किया है। वहीं, कक्षा 9 और 11 के छात्रों के बारे में भी शिक्षा विभाग जल्द ही निर्देश जारी करेगी। इस संबंध में महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने निर्देश जारी कर दिया है।

Read More: कलेक्टर ने बिना मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के घूम रहे लोगों को दी सख्त हिदायत, 2 हजार का जुर्माना भी लगाया

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 47827 नए मामले आने से यहां संक्रमितों की संख्या 2904076 हो गई। महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले आए हैं। राज्य में संक्रमण से 202 और मरीजों की मौत हो गई। पिछले साल अक्टूबर के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। संक्रमण से राज्य में अब तक कुल 55379 लोग दम तोड़ चुके हैं।

Read More: Bijapur Naxal Attack: 15 सौ जवानों की टीम निकली थी सर्चिंग के लिए, नक्सलियों ने रॉकेट लॉन्चर से किया था हमला, पुलिस अधिकारियों की बैठक जारी

वहीं, दूसरी ओर कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम ठाकरें ने आपात बैठक बुलाई थी। बैठक में हालांकि लॉकडाउन लगाने का फैसला ​नहीं लिया गया, लेकिन सख्ती के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में सीएम ठाकरे ने कहा कि यदि स्थिति ऐसी रही तो लॉकडाउन की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोग लापरवाह हो गए हैं, सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ को रोकने के लिए एक-दो दिन में और अधिक पाबंदियां लगाई जाएंगी।

Read More: Dhamtari chhattisgarh lockdown news : शाम 6 बजे तक ही खुली रहेंगी दुकानें, कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि लॉकडाउन लगाने का फैसला होगा तो फिर आर्थिक स्थिति खराब होगी। हमें धैर्य के साथ कोरोना से लड़ना होगा। एजजुट होकर हमें कोरोना से युद्ध लड़ना होगा। हमने इसके लिए प्रयास किए भी हैं। राज्य में 500 स्थानों पर कोरोना टेस्ट की सुविधा दी गई है। आज की तारीख में हर दिन 1 लाख 82 हजार टेस्टिंग कर रहे हैं, जल्दी ही यह आंकड़ा 2.5 लाख तक पहुंचेगा।

Read More: भिलाई स्टील प्लांट के सैकड़ों कर्मचारियों ने किया टूल डाउन, वेतन पर समझौता नहीं होने से हैं नाराज

उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम किसी भी चीज को छिपाना नहीं चाहते, जो भी सच है वह हम लोगों के सामने रखते हैं। कुछ लोग कहते हैं कि दूसरे राज्यों में आखिर केस क्यों नहीं बढ़ रहे हैं। मैं किसी और राज्य के बारे में बात नहीं करना चाहता। मैं अपने राज्य को लेकर पूरी जिम्मेदारी निभाऊंगा। आप सभी लोगों को पिछला मार्च याद होगा, जब अस्पतालों में बेड और एंबुलेंस तक कम पड़ रहे थे, लेकिन हमने इसे सुधारने पर काम किया है।

Read More: टीम इंडिया का ये आलराउंडर हुआ कोरोना संक्रमित, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 27 विकेट लेकर किया था शानदार प्रदर्शन