टीम इंडिया का ये आलराउंडर हुआ कोरोना संक्रमित, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 27 विकेट लेकर किया था शानदार प्रदर्शन | Team India's all-rounder became Corona infected, took 27 wickets in Test series against England, had a great performance

टीम इंडिया का ये आलराउंडर हुआ कोरोना संक्रमित, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 27 विकेट लेकर किया था शानदार प्रदर्शन

टीम इंडिया का ये आलराउंडर हुआ कोरोना संक्रमित, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 27 विकेट लेकर किया था शानदार प्रदर्शन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : April 3, 2021/10:07 am IST

नई दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) । भारत और दिल्ली कैपिटल्स के आलराउंडर अक्षर पटेल को कोविड-19 के परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है और उन्हें अलग थलग कर दिया गया है।

दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को जारी बयान में कहा, ‘‘दिल्ली कैपिटल्स के आलराउंडर अक्षर पटेल को कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाया गया है। वह नेगेटिव रिपोर्ट के साथ 28 मार्च 2021 को मुंबई में टीम होटल में पहुंचे थे। कोविड परीक्षण की उनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। ’’

पढ़ें- कहीं वैक्सीन तो कहीं एंटीजन किट की कमी से जूझ रहे ल…

इसमें कहा गया है, ‘‘उन्हें निर्दिष्ट चिकित्सा सुविधा में पृथकवास पर भेज दिया गया है। दिल्ली कैपिटल्स की चिकित्सा टीम अक्षर से लगातार संपर्क बनाये हुए है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’’

अक्षर ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 27 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ कोरोना जांच में देश में तीसरे नंबर पर, प्…

वह आईपीएल में खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं जिनका परीक्षण पॉजिटिव आया है। उनसे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के नितीश राणा की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। बाद में उनकी रिपोर्ट हालांकि नेगेटिव आ गयी थी।

इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स की मीडिया टीम में एक सदस्य का परीक्षण पॉजिटिव पाया गया है। यह सदस्य हालांकि जैव सुरक्षित वातावरण का हिस्सा नहीं था और इसलिए टीम का अभ्यास कार्यक्रम प्रभावित नहीं हुआ।