31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द? जानिए क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई | All trains canceled till 31 March?

31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द? जानिए क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई

31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द? जानिए क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : March 15, 2021/2:45 pm IST

नई दिल्ली: कोरोना काल में लोगों में सोशल मीडिया का क्रेज जमकर बढ़ा है। लोग लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया और फोन के जरिए ही एक दूसरे से जुड़े हुए थे। लेकिन सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज के साथ ही फर्जी खबरों का भी अंबार होने लगा। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ’31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द’। लेकिन पीआईबी ने इस वायरल मैसेज की सत्यता की जांच की है और उसे फेक करार दिया है।

Read More: भगवान राम की तरह होगी पीएम मोदी की पूजा, इस राज्य के मुख्यमंत्री ने कही ये बड़ी बात

वायरल मैसेज की सत्यता की जांच के बाद PIB फैक्ट चेक ने ट्विटर पर लिखा, “यह खबर पुरानी है। रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने 31 मार्च, 2021 तक ट्रेन रद्द करने का यह फैसला नहीं लिया है। इस पुरानी खबर को गलत संदर्भ में साझा किया जा रहा है।

Read More: मंत्री चौबे का बड़ा बयान, कहा- भाजपा नेता बताएं पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ के किसानों से क्या दुश्मनी है?