इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अखिलेश यादव को दिया बड़ा झटका, योगी सरकार से भी मांगा जवाब

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अखिलेश यादव को दिया बड़ा झटका, योगी सरकार से भी मांगा जवाब

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अखिलेश यादव को दिया बड़ा झटका, योगी सरकार से भी मांगा जवाब
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: August 18, 2018 12:39 pm IST

रायपुर। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बड़ा झटका दिया है। बेंच ने शनिवार को सुनवाई दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश के होटल निर्माण पर रोक लगा दी। हाईकोर्ट ने मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए योगी सरकार से भी इस बात का जवाब मांगा कि हाईसिक्योरिटी जोन में होटल निर्माण की अनुमति कैसे दी गई।

हाईकोर्ट ने याचिका दायर करने वाले शिशिर चतुर्वेदी को सुरक्षा मुहैया कराने के भी निर्देश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई 5 सितंबर को होगीबता दें कि यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ में अपना होटल खोलना चाहते हैं। यह होटल 1ए विक्रमादित्‍य मार्ग पर बन रहा है. सपा अध्यक्ष अखिलेश अपनी पत्‍नी डिंपल यादव के साथ मिलकर हिबिस्‍कस हेरीटेज नामक होटल बनवा रहे हैं। जुलाई ने में दोनों ने जब होटल का नक्शा पास कराने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण में आवेदन दिया था, तब ये खबर सामने आई थी।

 ⁠

यह भी पढ़ें : मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के लिए जारी किया येलो अलर्ट

प्राधिकरण ने उनके प्रस्‍तावित होटल के संशोधित नक्शे पर अनापत्ति के लिए विभिन्‍न विभागों को पत्र भी लिखा था पत्र में उन्‍होंने लिखा था कि कृपया पक्ष डिंपल यादव और अखिलेश यादव द्वारा भूखंड संख्‍या 1ए विक्रमादित्‍य मार्ग लखनऊ में प्रस्‍तावित होटल (हिबिस्‍कस हेरीटेज) निर्माण संबंधी संशोधित नक्शा मंजूरी के लिए जमा किया गया है जिस पर आपके विभाग की अनापत्ति आवश्‍यक है‘।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में