इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने तीन छात्रावासों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया |

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने तीन छात्रावासों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने तीन छात्रावासों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया

:   Modified Date:  January 9, 2024 / 08:21 PM IST, Published Date : January 9, 2024/8:21 pm IST

प्रयागराज (उप्र), नौ जनवरी (भाषा) इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार को पुलिस बल की मौजूदगी में और तीन छात्रावासों को अवैध अंतःवासियों (लोगों) से मुक्त कराया।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी प्रोफेसर जया कपूर ने बताया कि मंगलवार को कुलानुशासक (चीफ प्रोक्टर) डाक्टर राकेश सिंह के नेतृत्व में डायमंड जुबली छात्रावास में चार कमरों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के बाद उन्हें सील किया गया।

उन्होंने बताया कि इसी तरह से, केपीयूसी छात्रावास में 37 कमरों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया और एएन झा छात्रावास में 18 कमरों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के बाद उन्हें सील किया गया।

कपूर ने बताया कि बुधवार को जीएन झा छात्रावास और पीसी बनर्जी छात्रावास में कमरों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाएगा।

भाषा राजेंद्र राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers