यूनियन बैंक में 48.06 करोड़ की कथित धोखाधड़ी: स्वास्तिक कॉपर प्रा लि के परिसरों की तलाशी
यूनियन बैंक में 48.06 करोड़ की कथित धोखाधड़ी: स्वास्तिक कॉपर प्रा लि के परिसरों की तलाशी
नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 48.06 करोड़ रुपये से अधिक की कथित धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई ने जयपुर में स्वास्तिक कॉपर्स प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों के परिसरों में पांच स्थानों पर तलाशी ली है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बिजली वितरण ट्रांसफार्मर के निर्माण और मरम्मत के कारोबार में लगी कंपनी और उसके निदेशकों और गारंटरों पर कथित तौर पर बैंक को धोखा देने का मामला दर्ज किया है।
मीडिया के सवालों के जवाब में एजेंसी ने कहा कि सीबीआई ने प्राथमिकी में कंपनी के निदेशकों/गारंटर संदीप जैन और इंद्र जैन, पूर्व निदेशक/गारंटर नीलम जैन, गारंटर शरद कुमार बाकलीवाल और अन्य अज्ञात लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों को नामित किया है।
सीबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “यह आरोप लगाया गया है कि उक्त आरोपी व्यक्तियों ने आपराधिक साजिश के तहत बैंक से 48.06 करोड़ रुपये (लगभग) की धोखाधड़ी की। कंपनी ने कथित तौर पर झूठे और बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए गए दस्तावेज जमा करके नकद ऋण सीमा का लाभ उठाया। आगे यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने अंतर्देशीय एलसी (क्रेडिट पत्र), बीजी (बैंक गारंटी) पर चूक की और संबंधित पक्षों के साथ लेनदेन के माध्यम से बैंक फंड का दुरुपयोग किया।”
प्राथमिकी दर्ज करने के बाद, सीबीआई की टीमें जयपुर में आरोपी व्यक्तियों के कारखाने और आधिकारिक और आवासीय परिसरों सहित पांच स्थानों पर तलाशी के लिये पहुंचीं।
भाषा प्रशांत मनीषा
मनीषा

Facebook



